Hair Fall Remedies: इस पेड़ की हरी पत्तियों के इस्तेमाल से खत्म हो जाएगा डैंड्रफ से लेकर हेयर फॉल, घने और लंबे हो जाएंगे बाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2023, 04:23 PM IST

नीम की पत्तियों के पानी से खत्म हो जाएगी बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्या. कुछ दिनों के इस्तेमाल से घने और लंबे हो जाएंगे बाल.

डीएनए हिंदी: महिला और पुरुष दोनों ही कम उम्र में बाल झड़ने जैसी समस्या का शिकार हो रहे हैं, जिस उम्र में युवा अपने बालों को शाइन और बड़ा दिखाना चाहते हैं. उसी में उनके बाल रुखे और झड़ने (Hair Fall Problem) लगते हैं, जिसकी वजह से कम उम्र में युवा गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. इस समस्या से परेशान हैं तो नीम के पत्तों के पानी (Neem Water For Hair Problem) से ही बाल झड़ने से लेकर डैंड्रफ की समस्या खत्म कर सकते हैं. बाल घने व शाइन करने लगेंगे. आइए जानते हैं नीम के पानी से मिलने वाले गुण, लगाने का तरीका और फायदे...

नीम के पत्तों से बालों को मिलते हैं ये फायदे

दरअसल, नीम के पत्तें में एंटी-ऑक्सीडेंट से लेकर एंटी-बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक, एंटी-वायर, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-डायबिटिक गुण पाएं जाते हैं. इसके साथ ही विटामिन सी, विटामिन ई और एंटी-फंगल तत्वों का यह बड़ा सोर्स है. नीम के  पानी से स्किन संबंधित समस्याएं तो खत्म होती ही है, यह बालों की समस्याओं को भी खत्म कर देता है. नीम के पानी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ, हेयर फॉल और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है. 

नीम के पानी का बालों पर ऐसे करें इस्तेमाल

बालों को की समस्याओं को दूर करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी को ठंड होने दें. पानी ठड़ा होने के बाद इसे अपने बालों पर अच्छे से मसाज करें. स्कैल्प तक बालों में लगाएं. इसे बालों में जमा डैंड्रफ खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही रुखे बाल भी शाइन करने लगेंगे.

Beetroot Side Effects: इन 5 लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता चुकंदर का अधिक सेवन, बीपी से लेकर डैमेज कर देता है लिवर

नीम और करी पत्ते का पेस्ट बनाकर लगाएं

बालों के झड़ने (Hair Fall Problem) और हल्के होने की समस्या को दूर करने के लिए नीम के पत्तों को सुखाकर पीस लें. इन्हें एक पाउडर के रूप में बदलकर पानी में मिक्स कर लें. अब इसी तरह करी पत्ते के पत्तों का भी पाउडर बनाकर दोनों को आपस में मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं. इसकी स्कैल्प में मसाज करें. 20 से 25 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें. इसमें शैंपू भी कर सकते हैं. नियमित रूप से इस नुस्खें को अपनाने से आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही बाल लंबे घने और शाइन करने लगेंगे. 

White Hair Remedy: सफेद बालों को काला कर देंगी ये हरी पत्तियां, Gray hair हो जाएंगे Blackish- Brown

नीम के पानी से कर सकते हैं हेयर वॉश

नीम के पानी से हेयर वॉश भी कर सकते हैं. इसे काफी लाभ मिलता है. यह बालों से लेकर स्कैल्प् में होने वाले इंफेक्शन से बचाव करते हैं. उसे ठीक करता है. बाल शाइन करने लगते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hair Fall Remedies Neem Water Benefits hair fall problems