डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के टेस्ट टीम कप्तान Virat Kohli पर BCCI चीफ Sourav Ganguly ने बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि मैं विराट कोहली के एटीट्यूट को बहुत पसंद करता हूं लेकिन वह लड़ते बहुत हैं. बोर्ड और विराट के बीच चल रहे विवाद को देखकर इस बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं. एक निजी इवेंट में पूछे सवाल के दौरान गांगुली ने यह जवाब दिया. पूर्व कप्तान का यह बयान बोर्ड के साथ विराट के विवादों को थोड़ा ठंडा करने की कोशिश मान सकते हैं.
विराट की तारीफ में BCCI के बॉस का खास संदेश
गुड़गांव में एक निजी इवेंट में गांगुली से पूछा गया कि किस खिलाड़ी का एटीट्यूट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. इसके जवाब में गांगुली ने कहा, ''मुझे विराट कोहली का एटीट्यूट बहुत पसंद है. कोहली लड़ते भी बहुत हैं.'' बोर्ड के साथ कोहली के जारी विवाद के बीच गांगुली की तारीफ बहुत खास है.
पढ़ें: BCCI और Virat Kohli के बीच सब ठीक नहीं? गांगुली के दावे से उलट बोले, 'छीनी कप्तानी'
गांगुली और बोर्ड के दावों को कोहली ने खारिज किया था
बता दें कि कुछ दिन पहले ही विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से बोर्ड और उनके बीच का विवाद खुलकर सामने आया. सौरभ गांगुली ने कहा था कि टी-20 कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने कोहली से बात की थी. गांगुली ने कहा था कि Rohit Sharma को कप्तान बनाने से पहले कोहली से उन्होंने और चयनकर्ताओं ने बात की थी. कोहली ने इन दावों के उलट कहा कि किसी ने उनसे टी-20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा. कोहली ने यह भी कहा था कि डेढ़ घंटे पहले बताकर उनसे कप्तानी छीन ली गई.
पढ़ें: Press Conference of Virat Kohli: ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार
पत्नी और गर्लफ्रेंड से होती है दादा को टेंशन!
इस इवेंट में गांगुली से यह भी पूछा गया कि वह अपने जीवन में तनाव का सामना कैसे करते हैं. इस पर मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि जीवन में कोई तनाव नहीं है. सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड ही तनाव देती हैं.'