Anand Mahindra को पसंद आया लकड़ी से बना Treadmill, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2022, 08:52 PM IST

तेलंगाना के एक शख्स की लकड़ी से ट्रेडमिल बनाने की कला देख आनंद महिंद्रा ने ट्विट किया है.

डीएनए हिंदीः बीते कुछ दिनों से तेलंगाना के एक शख्य द्वारा बनाया गया ट्रेडमिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिंद्रा समूह के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने भी इस व्यक्ति की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्विटर पर ट्विट कर व्यक्ति की उत्कृष्ट शिल्प कौशल की प्रशंसा की है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें व्यक्ति लकड़ी का ट्रेडमिल बनाता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से शख्स की वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत सराहना मिल रही है. लोग ट्रेडमिल बनाने के लिए की गई कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Gold Price: सोना पहुंचा 51 हजार रुपये के पार, चांदी की चमक भी बरकरार

आनंद महिंद्रा ने किया ट्विट
शख्स की लकड़ी से ट्रेडमिल बनाने की कला देख आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा "आज के उपभोक्तावाद, ज्यादा उर्जा खपत करने वाले उपकरण, शिल्प कौशल के लिए जुनून के दौर में घंटों इस उपकरण को हाथ से बनाने में समर्पित प्रयास इसे सिर्फ ट्रेडमिल ही नहीं एक 'कला' बनाते हैं. मुझे भी एक ऐसा ट्रेडमिल चाहिए."

लोग कर रहे हैं प्रशंसा
पांच लाख से अधिक व्यूज और ढेर सारे कमेंट्स के साथ यह वीडियो स्पष्ट कर देता है कि आज के समय में लोग रचनात्मक चीजों को पसंद करते हैं. जहां कुछ लोग इस आदमी के कौशल को देख हैरान हो रहे हैं.वहीं कुछ लोग लकड़ी का ट्रेडमिल देख शख्स को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - "वाह इस प्रभावी ट्रेडमिल निर्माता को सलाम." वहीं एक यूजर लिखते हैं “कृपया इनसे संपर्क करने का विवरण शेयर करें, बहुत से लोग ऑर्डर करना चाहेंगे."

यह भी पढ़ें:  Cyber Fraud से बचने के लिए अपनाएं यह तरीका, कभी अकाउंट नहीं होगा खाली

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

आनंद महिंद्रा ट्रेडमिल लकड़ी का ट्रेडमिल तेलंगाना महिंद्रा समूह