IND vs PAK Hockey Match: बांग्लादेश में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 3-1 से दी शिकस्त

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 17, 2021, 05:42 PM IST

ind vs pak

एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.

डीएनए हिंदी:  एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी (Asian Championship Trophy) के तहत ढाका में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से करारी शिकस्त (Indian Hockey Team Beat Pakistan) दी. भारत ने दूसरे क्वार्टर तक एक गोल कर बढ़त बरकरार रखी. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. इस गोल के साथ ही भारत की पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त हो गई. 28वें मिनट में दिलप्रीत ने गोल करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए. पहले हाफ तक स्कोर 1-0 रहा.

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक सिंह के लिए ये मैच खास है. वह भारत के लिए अपना 50वां मुकाबला खेल रहे हैं.  

टॉप पर इंडिया
इससे पहले बुधवार को भारतीय हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंद दिया. भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने गोल किया. इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक बनाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत का पहला मैच दक्षिण कोरिया से हुआ था. मैच 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ हुआ.

भारत पाकिस्तान हॉकी इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हरमनप्रीत एशियन चैंपियनशिप