IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 07, 2021, 02:53 PM IST

sa vs ind

टेस्ट टीम में डुआने ओलिवियर की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था.

डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका ने 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला के लिए 21 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

टेस्ट टीम में डुआने ओलिवियर की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था. ग्लेनटन स्टुरमैन और प्रेनेलन सुब्रायन को भी टीम में रखा गया है. जबकि सिसांडा मगला और रयान रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है.

सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा, "हम चयनकर्ता के रूप में टेस्ट क्रिकेट की वापसी के लिए उत्साहित हैं. यह प्रारूप सीएसए के लिए महत्वपूर्ण है. इसे प्रासंगिक और जीवित रखना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है.


हम डीन एल्गर और उनके खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पिछली बार जब हमने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ देखा है. तब से उन्हें खेलते देख काफी दिन हो गए हैं.

उन्होंने आगे कहा, हम उस टीम में आश्वस्त हैं जिसे हमने चुना है. पिछले कुछ सत्रों में हमने जो प्रतिभा खोजी है, उसपर पूरी तरह से विश्वास करते हैं. हम खिलाड़ियों को वह समर्थन देते हैं जिसके वे हकदार हैं. यह टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में अंक हासिल करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगी.


टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रेसी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर.

इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका क्रिकेट टेस्ट