IND vs WI : आज भारत खेलेगा अपना 1000वां वनडे मैच, रोहित की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे कोहली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 06, 2022, 08:58 AM IST

आज भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच खेलने उतरेगी. अहमदाबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) भारत दौरे पर है और आज से भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. खास बात यह है कि मैदान पर उतरते ही आज टीम इंडिया (Team India) एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी जो कि अभी तक कोई टीम नहीं बना सकी है. भारतीय टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी.

अहमदाबाद में है मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भारतीय क्रिकेट टीम का इस फॉर्मेट में 1,000 वां मैच होगा. दुनिया में पहली बार कोई टीम 1000 वनडे खेलने का कीर्तिमान हासिल करेगी. अभी तक कोई भी टीम 1000 वनडे  मैचों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है. 

बेहतरीन रहा है भारतीय टीम का इतिहास

आपको बता दें कि 1,000वां वनडे मैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास होने वाला है. भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 48 सालों के वनडे इतिहास में टीम ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) जीतें हैं. टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था. 

वहीं अब तक भारत ने 999 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 518 जीत दर्ज की जबकि 431 में हार का सामना करना पड़ा. 9 मुकाबले टाई रहे और 41 का कोई रिजल्ट नहीं निकला. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (958) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली दूसरी टीम है. वहीं पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान ने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं. 

रोहित की कप्तानी में खेलेंगे कोहली

खास बात यह है कि पहली बार आज पूर्व कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तान में मैदान में उतरेंगे. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम भी 1000वें मैच में भारत को हराने की पूरी कोशिश के साथ उतरेगी क्योंकि पिछले कुछ वक्त से इंडीज़ टीम का प्रदर्शन लचर रहा है. 

यह भी पढ़ें- IND vs WI: कप्तान Rohit Sharma का ऐलान-ईशान करेंगे ओपनिंग, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

ये हैं दोनों टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर , शाहरुख खान.

वेस्ट इंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, एनक्रुमाह बॉनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.

यह भी पढ़ें- DNA Exclusive: Yash Dhull के कोच प्रदीप कोचर ने क्यों कहा- अंडर 19 कप्तान में दिखती है MS Dhoni की झलक?

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा विराट कोहली वेस्ट इंडीज