रोहित की कप्तानी में ICC T-20 Ranking के शीर्ष पर भारत, वनडे के बाद T-20 में भी किया क्लीन स्वीप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2022, 07:22 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ICC टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपनी सूझबूझ का बेहतरीन परिचय दिया है जिसका नतीजा यह है भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 दोनों में क्लीन स्वीप कर बड़ी जीत हासिल की है. इसके लिए पूरी टीम की तारीफ की जा रही है लेकिन बधाई का मुख्य पात्र कप्तान रोहित शर्मा को माना जा रहा है जिन्होंने टीम को मुश्किल वक्त में खड़ा कर जीत के जरिए एक नई ऊर्जा का संचार किया है और भारत ICC T-20 रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गया है. 

शीर्ष पर टीम इंडिया 

रोहित शर्मा के हाथ में कप्तानी आते ही ऐसा लग रहा है मानो भारतीय टीम फिर से फुल फॉर्म में आ गई है और टी-20 सीरीज के बाद ही एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया. दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज को हराकर भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T-20 Ranking) में शीर्ष पर पहुंच गया है और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

2019 से घरेलू टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने ना केवल ईडन गार्डन में टी-20 सीरीज जीती बल्कि नया रिकॉर्ड भी बनाया. यह भारत की लगातार 9वीं टी-20 जीत थी जबकि फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह लगातार 6वीं जीत थी. यह भारत की घर पर लगातार 6वीं टी-20 सीरीज जीत भी थी. भारत आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में घरेलू सीरीज हारा था. 2019 के बाद से टी-20 में जीत का बना सिलसिला ही आज भारत को शीर्ष पर पहुंचा चुका है. 

यह भी पढ़ें- टीम से बाहर होने के बाद भड़के Wriddhiman Saha, गांगुली-द्रविड़ पर लगाया बड़ा आरोप

आपको बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन में तीसरे टी-20 मैच के दौरान भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 167 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने इस मैच के साथ ही टी-20 सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया. इसके पहले वनडे सीरीज पर भी भारत ने क्लीन स्वीप किया था.

यह भी पढ़ें- IND Vs WI तीसरा टी-20: वेंकटेश अय्यर की पावरपैक परफॉर्मेंस, क्लीन स्वीप के साथ भारत ने रचा इतिहास

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज आईसीसी रोहित शर्मा