डीएनए: बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट चल रहा है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम की पूरी पारी 252 रनों पर सिमट गई है. हालांकि गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे टेस्ट में भी रोहित आर्मी ने अच्छी पकड़ बना ली हैं.
पहले दिन 16 विकेट गिरने का रिकॉर्ड
बेंगलुरु टेस्ट पूरी तरह से गेंदबाजों के प्रदर्शन के लिए याद रहा जाएगा. इस मुश्किल विकेट पर श्रेयस अय्यर को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को मुश्किल आई थी. पूरी भारतीय टीम पहले ही दिन पवेलियन लौट गई है. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम भी कुछ कमाल नहीं कर पाई है और आज का खेल खत्म होने तक 6 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. श्रीलंकाई टीम भारत से अभी भी 166 रनों से पीछे है.
पढ़ें: IPL के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे David Warner, जानिए वजह
बुमराह शमी ने कराई बढ़िया वापसी
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है. स्कोरबोर्ड पर कम रन लगाकर जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो फैंस काफी निराश थे. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज का दिन खत्म होने से पहले टीम इंडिया की वापसी भी करा दी है.
श्रेयस अय्यर ने बनाए शानदार 92 रन
एक तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे और दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर डटे रहे. 98 गेंदों पर 92 रनों की पारी में अय्यर ने कई आकर्षक शॉट्स भी लगाए थे लेकिन शतक से चूक गए. हालांकि अय्यर की बड़ी पारी का फायदा भारत को मिला और टीए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई थी. जयविक्रमा की गेंद पर श्रेयस चूके और अपना विकेट थमा दिया.
पढ़ें: Shane Warne को श्रद्धांजलि, फूल, बीयर, मीट पाई के साथ कर रहे मेलबर्न के हीरो को याद
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.