डीएनए हिंदीः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की बात होती है. समाज में उनके योगदान को याद किया जाता है. ये एक दिन खास तौर पर आधी आबादी के लिए है तो इस दिन जरा खुलकर अपने लिए जीने से क्यों पीछे हटें. आज का दिन खुद पर खर्च करें और वो सब करें जो आप करना चाहती हैं. ऐसे ही कुछ सुझाव यहां हैं:
1. शॉपिंग
शॉपिंग करना शायद सबको ही पसंद होता है. इस दिन को मनाने के लिए आप अपनी किसी भी दोस्त या गर्लफ्रेंड को शॉपिंग के लिए ले जा सकते हैं. महिलाएं खुद भी अपने दिन को मनाने के लिए शॉपिंग करने जा सकती हैं.
2.दोस्तों के साथ करें जोरदार पार्टी
पार्टी कर किसी भी दिन को यादगार मनाया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आप अपनी किसी भी महीला दोस्त के लिए पार्टी प्लान कर सकते हैं. बहुत सारे दोस्त या रिश्तेदार आपस में मिलकर डांस और गपशप कर भी इस दिन को मना सकते हैं.
3. बहुत दिनों से जो नहीं किया कुछ ऐसा करें
अक्सर समय ना होने या अन्य कारणों की वजह से हम कुछ बड़ा प्लान करने में सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आप कुछ भी अलग करके अपनी जान पहचान की महीलाओं को स्पेशल महसूस करा सकते हैं. फिर चाहे आप जूम कॉल का आयोजन करें या उनके लिए ऑनलाइन कोई गिफ्ट ऑर्डर करें.
4. खुद को प्यार करें, सराहें
इस दिन आप खुद को पेम्पर कर भी स्पेशल महसूस कर सकते हैं. काम से एक दिन की छुट्टी लें और स्पा के लिए जाएं. सारी टेंशन और थकान भूलकर बस पलों का आनंद उठाएं. अगर आपको कोई और कार्य करके मजा आता है, तो आप वो भी कर सकते हैं.
5. फिल्म देखकर
घर पर मूवी नाइट प्लान कर भी महिला दिवस मनाया जा सकता है. सारे दोस्त या परिवार वाले मिलकर महीलाओं पर आधारित फिल्म भी देख सकते हैं.