IPL 2022: एंडी फ्लावर होंगे लखनऊ फ्रेंचाइजी के हेड कोच, जानिए कौन बन सकता है कप्तान

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 17, 2021, 05:53 PM IST

andy flower

फ्लावर इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के लिए नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. फ्रेंचाइजी ने जिम्बाव्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त किया है.

हालांकि टीमों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन लखनऊ और अहमदाबाद को बेस सिटी के रूप में फाइनल किया गया है. फ्लावर इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

इस बीच, कई मीडिया रिपोर्टों ने यह भी कहा गया है कि केएल राहुल दो नई टीमों में से एक के साथ साइन कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि लखनऊ उन्हें 2022 सीज़न के लिए कप्तान के रूप में साइन करने की रेस में सबसे आगे है. केएल राहुल ने आईपीएल के दो सत्रों में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया है.

आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप दिया था. उन्हें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जिनमें से केवल दो ही विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं.