IPL 2022: इस खिलाड़ी के लिए बेहद अहम है यह IPL, अगर खराब रहा प्रदर्शन तो खत्म हो सकता है करियर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 26, 2022, 02:37 PM IST

आईपीएल में इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो रहा था लेकिन अंत समय में इस केकेआर ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया है.

डीएनए हिंदी : आज 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत होने वाली है. यह एक ऐसी स्वदेशी लीग है जिसने अनेकों खिलाड़ियों का करियर बनाया है वहीं अधर में फंसे खिलाड़ियों के करियर को एक नई उड़ान दी है. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ जब भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज को इस आईपीएल 2022 में कोई फ्रैंचाइजी खरीदने को तैयार नहीं थी तो ऐसे वक्त में केकेआर (KKR) ने इन्हें खरीद लिया और अब इनके पास आईपीएल के जरिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह वापस पाने का मौका है और ये कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं. 

KKR ने 1 करोड़ में खरीदा

दरअसल, अंत समय में अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2022 के लिए उन्हें जोड़ लिया है. केकेआर ने उन्हें एक करोड़ रुपये में जोड़ लिया है. ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का विशेष मौका भी है. गौरतलब है कि इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं. एक वक्त ऐसा था जब रहाणे राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर थे लेकिन इस बार उन्हें मात्र एक करोड़ रुपये में खऱीदा गया है जो उनके करियर के नीचे जाते ग्राफ को दर्शाता है.

खात्मे की ओर है करियर

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है है. वो पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें मौके मिल रहे थे. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. रहाणे किसी एक मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो फिर कई मैचों में फ्लॉप साबित होते हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म में कंसिस्टेंसी  ना होना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है. 

कैसा रहा है करियर

वहीं बात अगर रहाणे के करियर की करें तो उनके पास इस लीग में खेलने का काफी अनुभव हासिल है. उन्होंने अब तक 151 मुकाबले खेले हैं. खेले गए इन मुकाबलों में उन्होंने 31.53 की औसत और 121 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए हैं. इस लीग में उनके नाम दो शतक और 28 अर्धशतक मौजूद हैं और आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 105 का है. ऐसे में कोलकाता ने उन्हें उनके आईपीएल के अनुभव के कारण खरीदा है और आज से शुरू हो रहे केकेआर के सफर में उनकी अहम भूमिका हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- युद्ध के 31 दिन- जर्जर हो चुके Ukraine को हरा क्यों नहीं पा रहा है रूस ?

ऐसे में अब रहाणे के सामने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करना एक बड़ा चैलेंज है क्योंकि उन्हें भी पता है कि यदि उन्होंने इस बार कुछ प्रदर्शन किया तो ही उनका भारतीय टीम में कद मजबूत होगा वरना उनका क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- नकली भी हो सकता है आपका PAN Card, इन तरीकों से करें पहचान

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आईपीएल अजिंक्य रहाणे केकेआर