डीएनए हिंदी: आईपीएल में 5 बार की विजेता मुंबई इंडिंयस की टीम इस बार बहुत संतुलित और दमदार लग रही है. टीम ने कुछ पुराने खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है लेकिन कुछ दमदार नए और युवा खिलाड़ी जोड़े हैं. कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त आत्मविश्वास से लबरेज हैं. हर बार की तरह इस बार भी मुंबई को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
रोहित शर्मा हैं टीम की मजबूत कड़ी
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जीता है. खुद रोहित टी-20 के तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं. टी-20 के लिए जिस तेज और आक्रामक मानसिकता की जरूरत है, रोहित उसके बेहतरीन उदाहरण है. आईपीएल में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 2008 से 2021 के बीच 208 आईपीएल मैचों में 5513 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 40 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.
पढ़ें: MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
मुंबई के पास प्रतिभा और अनुभव का मिश्रण
मुंबई की टीम के पास प्रतिभा और अनुभव का बढ़िया मिश्रण है. रोहित शर्मा और कीरेन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन बासिल थंपी जैसे युवा चेहरे भी हैं. मुंबई की ताकत हमेशा बेंच स्ट्रेंथ भी रही है. उनके पास बदलाव करने के विकल्पों की हमेशा भरमार रहती है. इस साल लीग के सभी मैच मुंबई और पुणे में होंगे जो उनका होम ग्राउंड है.
क्या है रोहित आर्मी की कमजोरी
इस बार मुंबई की टीम को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कमी खल सकती है. इन स्टार खिलाड़ियों के नहीं होने का असर टीम पर दिख सकता है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 स्क्वॉड
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डिवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, अनमोलप्रीत सिंह
ऑलराउंडर: कीरोन पोलार्ड, डैनियन सैम्स, संजय यादव, टिम डेविड, फैबियन एलन, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, अरशद खान, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, बासिल थंपी
विकेटकीपर: ईशान किशन, आर्यन जुयाल
स्पिनर: मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन
पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स कितनी मजबूत, कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक जानें सारी डिटेल
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.