IPL 2022: बुमराह और नीतीश राणा के खिलाफ क्यों BCCI ने सुनाई है सजा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 07, 2022, 01:01 PM IST

नीतीश राणा और जसप्रीम बुमराहा. (फाइल फोटो)

जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा को आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है. दोनों पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है.

डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana)  पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच के दौरान लेवल वन के क्राइम के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. BCCI ने बुमराह को फटकार भी लगाई है.

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इसी मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. बुधवार को हुए इस मुकाबले को नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से जीत लिया था.

IPL 2022 RCB Vs RR: फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता, पहले बोलिंग करेंगे, ये है प्लेइंग XI

10 प्रतिशत देना होगा जुर्माना

IPL 2022 के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि दोनों खिलाड़ियों ने किन नियमों का उल्लंघन किया है. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. 

नीतीश राणा ने मान ली है गलती

नीतीश राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. बुमराह के मामले में कोई फाइन नहीं लगाई गई है उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई. 

IPL 2022 RCB VS RR: पहली बार पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे चहल, जानें ऐसे और दिलचस्प रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है. (भाषा इनपुट के साथ)

और भी पढ़ें-
IPL 2022: 47 गेंद, 70 रन, जोस बटलर ने कैसे बिना चौका जड़े बना दिया अनोखा रिकॉर्ड?
IPL 2022 KKR Vs MI: रोहित ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होगा श्रेयस की सेना को हराना

ipl 2022 आईपीएल 2022 जसप्रीम बुमराह नितीश राणा मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स