IPL 2022: क्यों नहीं हो रही ओपनिंग सेरेमनी? क्या है कोई खास वजह?

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 21, 2022, 06:36 PM IST

अगर आप IPL 2022 की ओपनिंग सेरेमनी के इंतजार में हैं तो यह खबर निराश कर सकती है. इस साल भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं होने जा रही है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले 2 सीजन से आईपीएल में न तो ओपनिंग सेरेमनी हुई है और न ही दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति थी. इस साल टीके की दोनों डोज लगवा चुके दर्शक स्टेडियम में मैच देख सकते हैं लेकिन ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. 

2018 में आखिरी बार हुई थी ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल में आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी 2018 में हुई थी. 2019 में पुलवामा हमला हुआ था और गवर्निंग बॉडी ने ओपनिंग सेरेमनी रद्द करने का फैसला किया था. औपचारिक बयान में कहा गया था कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनके सम्मान में  ओपनिंग सेरेमनी नहीं आयोजित की जाएगी. 

पढ़ें: IPL 2022: 5 बार मुंबई तो 2 बार kkR ने जीता खिताब, जानें 14 सीजन के सभी विजेता

कोविड की वजह पिछले 2 साल नहीं हुआ कोई आयोजन 
कोविड महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो रहा है. 2020 और 2021 में मैच भी स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही हुए थे. 

इस साल भी कोविड पाबंदियों की वजह से नहीं होगा आयोजन 
आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने फैसला लिया है कि इस साल भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोविड महामारी फिलहाल नियंत्रण में दिख रही है लेकिन सतर्कता के तौर पर कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. कोविड पाबंदियों को देखते हुए सिर्फ महाराष्ट्र में सारे मैच आयोजित किए जा रहे हैं. 

पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.