IPL 2022 RCB Vs RR: वानखेड़े में जोरदार भिड़ंत के आसार, जानें किसमें कितना है दम

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 04, 2022, 11:34 PM IST

आरसीबी और राजस्थान की भिड़ंत

वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का मैच है. फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में रनों की जमकर बरसात हो सकती है. 

डीएनए हिंदी: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना मंगलवार को होगा. आरसीबी ने आईपीएल में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है. आरसीबी की टीम इस बार काफी मजबूत दिख रही है लेकिन कुछ कमजोरियों पर डुप्लेसिस के वीरों को अभी ही कामयाबी पानी होगी. राजस्थान रॉयल्स अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई है.

राजस्थान जीत की लय के लिए दिख रही बेकरार
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. अब तक हुए 2 मैचों में राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए हैं. रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अपने पहले मुकाबले में 210 रन जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को 64 रनों से मात दी थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. 

पढ़ें: IPL 2022: कप्तानी छोड़ने के बाद इस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें यहां

RCB को पार पाना होगा कमजोरियों से 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो इस टीम को अभी भी कई सारे सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ बैंगलोर को 205 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में भी कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 138 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर के हाथ से बाजी लगभग फिसल चुकी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच अभी भी लंबी साझेदारी देखने को नहीं मिली है.

ग्लेन मैक्सवेल जुड़ सकते हैं टीम से 
खबरों के अनुसार हो सकता है कि RR vs RCB मुकाबले में टीम के साथ ग्लेन मैक्सवेल जुड़ जाएं. उनके जुड़ने के बाद बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिल सकती है. इसके साथ ही टीम की डेथ बॉलिंग भी चिंता का विषय बनी हुई है। मोहम्मद सिराज अभी तक टूर्नामेंट में बेहद साधारण गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं.

पढ़ें: कब और कहां होंगे IPL 2022 के प्लेऑफ? सामने आई Big Update 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.