IPL 2022: कौन है 19 साल का यह खिलाड़ी, एक मैच खेले बिना ही लोग कह रहे अगला वीवीएस लक्ष्मण?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2022, 09:57 PM IST

19 साल के तिलक वर्मा आईपीएल शुरू होने के पहले ही दिग्गजों की नजर में छा गए हैं. वर्मा को इस साल मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट में हैदराबाद के बारे में कहा जाता है कि इस शहर के बल्लेबाजों में कुछ बात होती है. कलाई के अद्भुत शॉट्स खेलने की क्षमता इस शहर के खिलाड़ियों में होती है. कलाई का इस्तेमाल कर सबसे आकर्षक शॉट्स लगाने वाले वीवीएस लक्ष्मण और अजहरुद्दीन हैदराबाद के हैं. इस शहर से 19 साल का एक और सितारा तेजी से उभर रहा है तिलक वर्मा. 19 साल के इस युवा की प्रतिभा का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

महेला जयवर्धने ने की है तारीफ 
यूं तो तिलक ने अब तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने वर्मा को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है. जयवर्धने ने उनके शॉट्स खेलने की क्षमता को नैचुरल टैलेंट करार दिया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनकी तारीफ हो रही है और माना जा रहा है कि उनको कई मैच खेलने का मौका मिल सकता है. 

पढ़ें: IPL 2022: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो किया, टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झगड़ा

कई और टीम ने भी खरीदने में दिखाई थी दिलचस्पी 
आईपीएल के ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर कई और फ्रेंचाइजी की भी नजर थी. मुंबई की टीम ने इस युवा को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नंबर 3 पर खेलने का मौका दे सकते हैं.

घरेलू क्रिकेट में दिखाया है दम
वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने साल 2021-2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 215 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 147.26 का था. अपनी इस फॉर्म को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी कायम रखा था. यहां उन्होंने 97.75 के औसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को नंबर तीन या चार पर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

पढ़ें: अगले साल से हो सकता है छह टीमों का Women IPL, बीसीसीआई ने रखा यह प्रस्ताव 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

आईपीएल आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा हैदराबाद