Viral: ज्वेलरी शॉप में महिला ने लोगों के सामने ही चुराए लाखों के गहने, CCTV में कैद हुई हरकत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2021, 04:03 PM IST

CCTV में कैद हुई वारदात.

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच महिला ने सेंध मार ली और लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हो गई.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले में एक महिला ने  सबके सामने लाखों के गहने (jewellery) चोरी कर लिए. शातिर चोरनी को दुकानदार गहने दिखा रहे थे और वह एक-एक करके उन्हें अपनी जेब में रखती जा रही थी. महिला की इस हरकत पर किसी की नजर नहीं गई लेकिन सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई.

जब गहने गिनती में कम पाए गए और सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो सारी वारदात सामने आई. चोरी किए गए गहनों की कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है.  

दरअसल तीन महिलाएं जौनपुर के कैदनगर स्थित ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंची थीं. उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि सोने की चूड़ियां दिखा दें. स्टाफ जब गहने दिखाने लगा तो उसमें से एक महिला चुपके से गहने अपने बैग में रखती गई जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. सारे गहने चुराने के बाद महिला रफूचक्कर हो गई. 

चोरनी इस बाद से बेखबर थी कि शॉप में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इतनी कड़ी सुरक्षा में भी महिला ने सेंध मार दी और लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हो गई.  चोरनी ने 4 पीस चूड़ी, 2 पीस कड़ा चुराया है, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. पुलिस केस की जांच में जुटी है. 

घटना के बारे में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम में तीन महिलाएं गहना खरीदने के लिए आईं थीं. शोरूम मालिक ने चोरी का आरोप लगाया  है, जिसका सीसीटीवी मांगा गया है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

(जौनपुर से अंकुश कोहली की रिपोर्ट)

सीसीटीवी फुटेज कैमरा जुर्म जौनपुर की खबरें