Knowledge News: क्यों 'फनी बोन' के अचानक टकराने पर दर्द की बजाए लगता है करंट?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2022, 09:03 PM IST

कोहनी की जिस हड्डी के टकराते ही हमे करंट जैसा महसूस होता है, उसे आम बोलचाल की भाषा में 'फनी बोन' कहा जाता है.

डीएनए हिंदी: अपने देखा होगा कि जब कभी हमारी कोहनी किसी चीज से टकरा जाती है तो ऐसे में तेज दर्द की बजाए एक करंट या कुछ झनझनाहट जैसा महसूस होता है. बच्चे हों या बड़े अपने जीवन में इस अनुभव को हर किसी ने महसूस किया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या वजह है या सिर्फ कोहनी के साथ ही ऐसा क्यों होता है, हमारे शरीर के बाकी अंगों में चोट लगने पर इस तरह का करंट क्यों नहीं लगता? 

यहां जानें जवाब
दरअसल कोहनी की जिस हड्डी के टकराते ही हमे करंट जैसा महसूस होता है, उसे आम बोलचाल की भाषा में 'फनी बोन' कहा जाता है. वहीं मेडिकल साइंस में इसे अल्नर नर्व (तंत्रिका) कहते हैं. यह नर्व हमारी गर्दन (कॉलर बोन), कंधे और हाथों से गुजरती हुई कलाई तक जाती है. इसके बाद यह यहां से बंट कर रिंग फिंगर और छोटी उंगली पर समाप्त हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Dengue से निपटने के लिए सरकार ने कसी कमर, जानें क्या है पूरी प्लानिंग

वहीं नर्व्स का काम मस्तिष्क से मिलने वाले संदेशों को शरीर के बाकी अंगों तक लाना, ले जाना होता है. शरीर के संपूर्ण तंत्रिका तंत्र की तरह अल्नर नर्व का भी ज्यादातर हिस्सा हड्डियों, मज्जा और जोड़ों के बीच सुरक्षित होता है लेकिन कोहनी से गुजरने वाला हिस्सा केवल त्वचा और फैट से ढका होता है. ऐसे मे जैसे ही कोहनी किसी चीज से टकराती है तो सीधा इस नर्व पर झटका लगता है और हमें करंट जैसा फील होता है. यानी जब यह दबाव अचानक से सीधा आपकी नर्व पर पड़ता है तो आपको तेज झनझनाहट या करंट, गुदगुदी और दर्द का मिलाजुला एहसास होता है. 

क्यों पड़ा फनी बोन नाम?
अल्नर नर्व को फनी बोन कहने के पीछे मेडिकल साइंस में  वजह बताई गई हैं. पहली यह कि अल्नर नर्व हमारी बांह की हड्डी से होकर गुजरती है जिसे मेडिकल लैंग्वेज में ह्यूमर्स कहा जाता है. ह्यूमर्स शब्द ह्यूमरस (मजेदार) से मिलता-जुलता शब्द है. कुछ लोग मानते हैं कि इसी समानता के कारण इसे फनी बोन नाम दिया गया है. 

इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि यहां चोट लगने पर हंसी, गुस्सा या करंट जैसा फील होता है. बस इसलिए इसे फनी बोन कहा जाता है.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

फनी बोन अल्नर नर्व