Virat-Rohit अनबन की खबरों पर बोले अजहरुद्दीन, 'टाइमिंग खराब है'

| Updated: Dec 14, 2021, 04:29 PM IST

मोहम्मद अजहरुद्दीन

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद पर पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ब्रेक लेने में बुराई नहीं, टाइमिंग गलत है.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरों पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया है. अजहर ने कोहली के ब्रेक लेने की टाइमिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि इससे विवाद की खबरों को और हवा मिलेगी. 

अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'विराट कोहली ने बता दिया है कि वह ODI सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रोहित शर्मा टेस्ट नहीं खेलेंगे. ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर हो सकती थी. इससे दोनों खिलाड़ियों के बीच जारी अनबन की खबरों को बल ही मिलेगा. इससे क्रिकेट का भी किसी तरह से कोई लाभ नहीं होने जा रहा.' 

कोहली और रोहित के बीच तनाव की खबर
बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. South Africa Tour से ठीक पहले विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी ले ली गई. अब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोहली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की वजह से नहीं खेलना चाहते हैं. 

देखें: कौन हैं Priyank Panchal, जिन्हें Rohit Sharma की जगह पर मिला मौका

कोहली और रोहित एक दूसरे की कप्तानी में असहज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ही नहीं रोहित शर्मा को भी दिक्कतें हैं. कोहली और शर्मा दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने में असहज हैं. टेस्ट टीम से रोहित चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. विराट कोहली वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे. सूत्रों की मानें तो दोनों ही खिलाड़ियों के आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं. दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने को लेकर भी सहज नहीं है. 

पढ़ें: India vs SA: भारत को झटका! चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा