डीएनए हिंदी: मां-बेटे का प्यार दुनिया में अनोखा है. हमेशा मां-बाप अपने बच्चों को पलकों पर बिठाकर रखते हैं. उम्र ढलने पर उनकी उम्मीद होती है कि बच्चे भी उनका ख्याल रखेंगे. कुछ बच्चे अपने पेरेंट्स की उम्मीदों पर बिलकुल खरा उतरते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटे ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने मां-बेटे का यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स अपनी बूढ़ी मां के लिए प्यार बरसाता दिख रहा है. बेटा अपनी मां को स्कार्फ बांध रहा है जिससे मां को ठंड न लगे.
मां की उम्र ज्यादा है. बुढ़ापे की वजह से वह स्कार्फ खुद नहीं पहन पा रही हैं. इसी वजह से उनके बेटे ने टोपी पहनाई. वीडियो को देखकर लोग तरीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं बेटे ने श्रवण कुमार वाला काम किया है. बेटे ने ऐसा काम करके ना सिर्फ IPS अधिकारी का बल्कि सभी सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता है लिया. कुछ लोग बोल रहे हैं बेटा हो तो ऐसा हो.
Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा
'बेटा हो तो ऐसा हो'
वीडियो को शेयर करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा, ‘बेटा हो तो ऐसा.. खुशी होती है देखकर कि श्रवण कुमार जैसे पुत्र आज भी हैं. काश हर घर में ऐसे बेटे हों ताकि समाज को कभी वृद्धाश्रमों की जरुरत ना पड़े.' यह वीडियो महज 5 सेकंड का है, लेकिन इतने छोटे वीडियो ने लाखों लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और बेटे की तारीफ कर रहे हैं.
और भी पढ़ें-
Viral Video: Ranu Mondal ने गाया 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, लोग बोले-तोबा-तोबा...सारा मूड खराब कर दिया
Delhi: फोन पर बात करते हुए मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF जवान ने दौड़कर ऐसे बचाई जान