SA vs IND: बिना दर्शकों के होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच, MSL भी रद्द

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 20, 2021, 09:01 PM IST

sa vs ind

सीएसए ने कहा, यह निर्णय कोरोना नियमों के उल्लंघन से बचने के लिए लिया गया है.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में बढ़ते कोरोना मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण बीसीसीआई के साथ सीएसए ने यह निर्णय लिया है ​कि सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. दोनों बोर्ड्स ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त निर्णय लेते हुए टिकट उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है.

सीएसए ने कहा, यह निर्णय कोरोना नियमों के उल्लंघन से बचने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा, इस स्तर पर हम सभी क्रिकेट प्रशंसकों को याद दिलाना चाहेंगे कि दौरे और मैच अभी भी सुपरस्पोर्ट और एसएबीसी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जाएंगे.

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, खेल के सर्वोत्तम हित, सभी संरक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में ये फैसला हुआ है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच होंगे. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

कोरोना के खतरे को देखते हुए साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली मज़ांसी सुपर लीग (MSL) का 2021 संस्करण रद्द कर दिया गया है. एमएसएल फरवरी 2022 में शुरू होने वाला था. फोलेत्सी मोसेकी ने पुष्टि की कि फरवरी में उस स्लॉट में एमएसएल के बजाय सीएसए टी20 चैलेंज खेला जाएगा. T20 लीग 2018 और 2019 में खेली गई थी लेकिन 2020 में महामारी की चुनौतियों के कारण इसे बंद कर दिया गया था.

पार्ल रॉक्स वर्तमान में मौजूदा एमएसएल चैंपियन हैं, जबकि लायंस डॉल्फिन को हराकर 2020-21 की घरेलू प्रतियोगिता में टी 20 चैंपियन बन गए हैं.