डीएनए हिंदीः दुनिया के महान स्पिनर्स में शुमार ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक है. शेन वॉर्न की मौत थाईलैंड के कोह समुई के रिसॉर्ट के एक विला में हुई. अब जानकारी सामने आ रही है कि मौत के समय उनके तीन दोस्त भी उनके साथ थे.
ऐसे थे आखिरी 20 मिनट
मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, चार दोस्तों के शानदार प्रयासों के बावजूद शेन वॉर्न की जान बच ना सकी. वॉर्न के दोस्तों ने 20 मिनट तक उनकी जान बचाने के लिए संघर्ष किया. शेन वॉर्न को उनके दोस्तों ने खाने के लिए उठाने के लिए जब वह उठे नहीं, उसके बाद उनके दोस्तो ने पहले 20 मिनट तक सीपीआर दी और शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद शेन वॉर्न के दोस्तों ने ही एंबुलेंस को फोन किया.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL: Ravindra Jadeja का श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक, बड़े स्कोर की तरफ भारत
थाई पुलिस ने कहा कि वॉर्न और तीन अन्य दोस्त कोह समुई में एक निजी विला में रह रहे थे और उनमें से एक दोस्त पूर्व क्रिकेटर वॉर्न के डिनर के लिए नहीं आने के बाद उनके बारे में पूछताछ करने गया था. एक अधिकारी चाचाविन नाकमुसिक ने फोन पर बताया कि दोस्त ने उस पर सीपीआर किया और एंबुलेंस बुलाई.
बिना शतक के सबसे ज्यादा रन वाले क्रिकेटर
वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 3154 रन भी बनाए, जो बिना शतक के किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 12 फिफ्टी बनाई, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन पर ही रह गया, जो उन्होंने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बनाया था. इसके अलावा भी वार्न एक बार और शतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे. वनडे में भी उन्होंने 1018 रन बनाए. वे दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनके नाम पर टेस्ट और वनडे, दोनों में एक हजार से अधिक रन और और 200 से अधिक अधिक विकेट दर्ज हैं.