डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. टीम को मैदान के भीतर और बाहर अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे में मिली करारी हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम वेस्टइंडीज (West Indies Tour of India) के भारत दौरे से मोमेंटम प्राप्त करेगी लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले अब टीम के खिलाड़ियों के लिए कोविड (Covid) नई मुसीबत बनकर आया है.
कोविड संक्रमित हुए प्लेयर्स
दरअसल, सूत्रों से मिली खबर बताती है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं लेकिन बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम खेलने को पूरी तरह तैयार इससे पहले कोविड खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गया है.
कौन हुआ कोविड संक्रमित
खबरों के मुताबिक टीम के तीन प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं जो कि टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं दूसरे प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) हैं जिन्होंने IPL 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों की सूची में एक नाम श्रेयस अय्यर का भी है.
टीम इंडिया को लगेगा झटका
ये तीनों खिलाड़ी ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली श्रंखला के लिए टीम इंडिया के लिहाज महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं लेकिन अभी बीसीसीआई ने अभी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयर अय्यर अगर बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए सीरीज शुरू होने से पहले ये बड़ा झटका होगा.
यह भी पढ़ें- U19 WC: 22 साल बाद सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे IND-AUS, जानिए अब तक कौन पड़ा है भारी?