Britain के होटलों में नहीं मिल रहे तौलिये-शैंपू और चप्पलें, क्या है वजह?

| Updated: Mar 28, 2022, 05:16 PM IST

ब्रिटेन राष्ट्रीय स्तर पर चप्पलों की कमी से जूझ रहा है. कई होटलों में शैंपू, तौलिया आदि की भी कमी देखने को मिल रही है.

डीएनए हिंदीः ब्रिटेन से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रीय स्तर पर चप्पलों की कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते ब्रिटेन में होटलों और स्पा ने अपने ग्राहकों से घर से चप्पल लाने का अनुरोध किया है. हालांकि यहां केवल होटलों और स्पा में ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी चप्पलों की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन राष्ट्रीय स्तर पर चप्पलों की कमी से जूझ रहा है. ब्रिटेन के होटल और स्पा ने अपने ग्राहकों से अजीबोगरीब अनुरोध किया है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर चप्पलों की कमी के चलते होटल और स्पा में आने वाले लोगों को फ्री में चप्पलें नहीं दी जाएंगी. ग्राहक अपने साथ चप्पल लेकर आएं, नहीं तो उन्हें असुविधा झेलनी पड़ सकती है. वहीं दूसरी ओर पहले की तरह सर्विस ना मिल पाने के कारण ग्राहकों को बुरा लग रहा है. 

ये भी पढ़ें- Radhe Maa से लेकर Honeypreet तक जानिए देश की इन विवादित देवी मांओं के बारे में 

बता दें कि ब्रिटेन में सिर्फ चप्पल ही नहीं अन्य चीजों की भी कमी आ रही है. सप्लाई चेन को नुकसान इसलिए पहुंचा है क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों में कमी देखने को मिली है. होटल और बड़े व्यापार ऐसी चीजों को बल्क में खरीदते थे इस वजह से उनके पास सामान की कमी हो रही है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है और कोविड के मामलों में कमी आई है तब से ही लोग बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में चप्पलों की कमी होटलों के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है. कई होटलों में शैंपू, तौलिया आदि की भी कमी देखने को मिल रही है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.