U19 WC 2022: भारतीय टीम के इन 11 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, युवा ब्रिगेड ने दिखाया दम

| Updated: Feb 06, 2022, 07:40 AM IST

U-19 विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसके चलते पांचवी बार भारत इस खिताब को जीत सका है.

डीएनए हिंदी: भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 Indian Team) के खिलाड़ियों ने 5वीं बार विश्व कप (Under-19 World Cup) जीतकर एक नया इतिहास बना दिया है. रोमांचक मैच में टीम ने चार विकेट से इंग्लैंड (England) को शिकस्त दी. खास बात यह है कि इस टीम में सभी जीत के हीरों हैं जिनके दम पर भारत ने विश्व कप में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है.  दिनेश बाना ने स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (M.S. Dhoni) की स्टाइल में छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई.

कप्तान ने की कोहली की बराबरी

विराट कोहली भी भारत की अंडर-19 चैंपियन टीम के कप्तान रहे हैं और अब टीम के वर्तमान कप्तान यश धुल ने उनकी बराबरी कर ली है. यश धुल ने इंग्लैंड का 24 साल बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया और इसके साथ ही वो अंडर-19 क्रिकेट में कोहली के समानांतर हो गए हैं. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने तीन मैचों में 229 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी. 

राजा बावा ने लिए पांच विकेट 

बावा का प्रदर्शन औसत था लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने  पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. बावा ने मैच के महत्वपूर्ण पड़ावों पर विकेट लेकर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाईं और टीम इंडिया को विश्व कप की ट्रॉफी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

अंगकृष रघुवंशी 

विश्व कप की बात करें तो रघुवंशी ने युगांडा के खिलाफ शतक और आयरलैंड के खिलाफ 79 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और टूर्नामेंट में 6 मैच में 278 रन बनाए जबकि स्पिन गेंदबाजी से दो विकेट भी हासिल किए जिससे टीम की फाइनल तक पहुंचने की राह आसान हुई.

विक्की ओस्तवाल

इस वर्ल्ड कप विनिंग टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह 12 विकेट के साथ टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वह एशिया कप अंडर-19 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने थे. यह दिखाता है कि विक्की भारतीय टीम की गेंदबाजी ब्रिगेड के लिए कितने अधिक महत्वपूर्ण हैं.

हरनूर सिंह

अंडर-19 विश्व कप में Ireland के खिलाफ हरनूर ने 88 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. हालांकि टूर्नामेंट में वह इतनी अच्छी फॉर्म में नहीं नजर आए लेकिन भारत को अच्छी शुरूआत दिलाना उनका काम था जिसे उन्होंने अच्छी तरह निभाया जिससे मिडिल ऑर्डर ने अपनी स्वाभाविक खेल खेला. 

शेख रशीद 

शेख रशीद का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने शतक से चूकना उनका बैडलक था लेकिन मध्य क्रम में उनकी उपस्थिति टूर्नामेंट में भारत के लिए फायदेमंद रही. टूर्नामेंट के बड़े हीरोज में उनका नाम प्रमुख है. जब टीम इंडिया 37 रन पर 2 विकेट से संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने धुल के साथ मिलकर भारत को सेमीफाइनल में जीत दिलाई. 

दिनेश बाना

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी तेजतर्रार विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीता.  उन्हें टूर्नामेंट में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह अंत में काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते थे. यही कारण है कि वह बल्ले से सिर्फ 50 रन ही बना सके जबकि 10 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से ही चलता कर दिया.

U19 WC 2022: इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने जीता खिताब, 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना देश

इन सभी के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से दिल जीता हैं. रवि टूर्नामेंट बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के कारण कप्तान की पसंद थे और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने  (वार्म-अप सहित) 10 से अधिक विकेट लिए हैं. इसके अलावा कौशल तांबे ने टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच खेला और बल्ले के साथ ही गेंदबाजी से भी टीम को मजबूत किया.

वहीं राजवर्धन हैंगरगेकर ने टीम में नीचे के क्रम में बल्ले से योगदान दिया. हैंगरगेकर ने टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए और आयरलैंड के खिलाफ कैमियो रूप में 39 रन तेजी से बनाए. इसके अलावा निशांत सिंधु बल्ले और गेंद दोनों से ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 विकेट हासिल किए और बल्ले से भी 90 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले Raj Bawa?