नकल का दिलचस्प तरीका लाया ये 'Munna Bhai', वायरल हो रहा वीडियो

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Dec 22, 2021, 08:00 PM IST

नकल के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे लोग आए दिन नकल करने के नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी : नकल को लेकर आए दिन बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं किन्तु आज भी ऐसी नकलों के किस्से सामने आए हैं जिनकी वजह से परीक्षाएं तक रद्द करनी पड़ी है. नकल के लिए लोग हर बार किसी नई तरकीब का ही इस्तेमाल करते रहे हैं. कभी कपड़ों के अंदर तो कभी स्मार्टफोन. वहीं उत्तर प्रदेश की सब इन्सपेक्टर की भर्ती की प्रवेश परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ने नकल की सारी सीमाएं पार कर दीं और वो अपने नकली बालों की विग की परत के नीचे नकल की सामग्राी लेकर परीक्षा कक्ष तक पहुंच गया. 

.

नकल का अजीबो-गरीब तरीका

नकल करने वाले हर बार किसी नए तरीके के साथ सामने आते हैं. कुछ ऐसा ही नमूना एक बार फिर दिखा. दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इन्सपेक्टर की प्रवेश परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी की हरकतों के कारण पुलिस कर्मियों को उस पर शक हो गया. वहीं जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि वो युवक परीक्षा में विग (नकली बाल) पहनकर आया था. जांच में युवक के सिर पर लगी ब्लूटूथ (bluetooth) का एक सेटअप निकाला, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी भी चौक गए थे. 

इस नकलची छात्र ने अपने सिर पर एक विग लगा रखा थे और साथ ही ईयरफोन भी लगा रखे थे. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों को उसके कान के अंदर दो एयरपॉड भी मिले. दिलचस्प बात यह है कि एयरपॉड्स का आकार इतना छोटा था कि उम्मीदवार खुद अपने कान से डिवाइस को निकालने में विफल हो रहा था. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक

इस नकलची युवक की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया था और आईपीएस रुपिन शर्मा ने इस पूरी नकल की घटना का वीडियो का सोशल मीडिया पर डाला है जो कि अब वायरल हो गया है. भले ही ये वीडियो लोगों के लिए दिलचस्पी का प्रतीक हो किन्तु ये अपराध की श्रेणी में ही आता है. ऐसे में इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.