डीएनए हिंदीः धूप के कारण शरीर पर टैनिंग (Tanning) आ जाती है. एक बार आई टैनिंग लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ती है. ऐसे में बार-बार पार्लर (Parlour) जाकर टैनिंग रिमूव करवाना जेब के लिए भारी हो जाता है. कुछ लोग टैनिंग से बचने के लिए शरीर को स्कार्फ आदि से ढकने लग जाते हैं लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है. घर पर ही टैनिंग हटाई जा सकती है. आइए घर में टैनिंग हटाने के तरीकों के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Gem Stone: पहन रहे हैं हीरा या नीलम तो जरूर फ़ॉलो करें ये नियम
1. नींबू और शहद
नींबू का रस एक प्रकार का ब्लीचिंग एजेंट है और इसकी मदद से टैनिंग हटाई(Tanning Removal) जा सकती है. टैनिंग हटाने के लिए नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगा लें. लगभग 30 मिनट तक इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें. ऐसा करने पर टैनिंग बहुत हद तक कम हो जाती है.
2. खीरे का रस
खीरा हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, चाहे आप इसे खाएं या अपनी टैनिंग (Tanning Removal) हटाने के लिए हाथों पर लगाए. सबसे पहले आप छिले हुए खीरे को कद्दूकस कर लें और उसके रस को कॉटन बॉल की मदद से हाथों पर लगा लें. इस रस को 15-20 मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें. ऐसा करने से टैनिंग कम हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः नहीं छूट रही है Smoking? अपनाएं ये टिप्स, हो सकता है चमत्कार
3. आलू का रस
टैनिंग को हटाने(Tanning Removal) के लिए आप आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर उसके रस को अपने हाथों पर लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए लगाकर रखें. ऐसा करके टैनिंग को खत्म किया जा सकता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.