डीएनए हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान ने एक बार फिर गदर मचा दिया. रविवार को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में सातवें नंबर पर उतरे शाहरुख खान ने धुआंधार रन बरसाए. उन्होंने एक के बाद एक चौके, छक्के ठोक हिमाचल के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
शाहरुख ने तीन चौके और तीन छक्के ठोक 21 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 42 रन जड़े. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते तमिलनाडु की टीम ने फाइनल मुकाबले में 314 रनों का स्कोर खड़ा किया. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 116 रन बनाए. वहीं इंद्रजीत ने 80 और कप्तान विजय शंकर ने 22 रनों का योगदान दिया.
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में शाहरुख खान ने 42.16 के औसत और 186.02 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं. इस सीजन में केवल दो बल्लेबाजों के पास 130+ का स्ट्राइक रेट है. वेंकटेश अय्यर अन्य खिलाड़ी हैं.
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान अपनी तूफानी पारियों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने 11 आईपीएल मैचों में 21 से ज्यादा की ऐवरेज से 153 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं.
19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020 के क्वार्टर फाइनल मैच में शाहरुख ने अपनी बैटिंग की बेहतरीन कला का नमूना पेश करते हुए 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन ठोक डाले थे. शाहरुख की तूफानी पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री ली थी.
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में शाहरुख खान की पारियां
66(35)
32(12)
8(8)
9(10)
79*(39)
17(11)
42(21)