120 साल जीते हैं Pakistan के इस समुदाय के लोग, कभी नहीं पड़ते बीमार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2022, 01:14 PM IST

Hunza community

उत्तरी पाकिस्तान की हुंजा घाटी में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोगों पर कई तरह की रिसर्च और रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इन दिनों इमरान खान की वजह से चर्चा में है. आज पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इसके बाद इमरान खान की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. इससे इतर पाकिस्तान की चर्चा एक और खास बात को लेकर होती रही है. वह है यहां बसा हुंजा समुदाय. अगर आपको अपनी सेहत की चिंता रहती है तो इस समुदाय के बारे में जानना काफी दिलचस्प हो सकता है.

120 साल जीते हैं हुंजा समुदाय के लोग
आजकल दुनिया भर में लोगों का जीवनकाल कम होता जा रहा है. कम उम्र में ही लोग बड़ी-बड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. एक तरफ ये सारी समस्याएं हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनिया का एक कोना ऐसा है जहां कोई बीमारी नहीं है. यहां के लोग ना सिर्फ फिट हैं बल्कि 120 साल तक जीते भी हैं. दुनिया का ये कोना पाकिस्तान में है. 

ये भी पढ़ें- राजनीति के खेल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran khan का उखड़ जाएगा विकेट?

उत्तरी पाकिस्तान की हुंजा घाटी में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोगों पर कई तरह की रिसर्च और रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घाटी में रहने वाले लोग शारीरिक रूप से इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें कोई बीमारी नहीं छू पाती है. इन्हें दुनिया के सबसे लंबे उम्र तक जीने वाले, खुश रहने वाले और स्वस्थ लोगों में गिना जाता है. इनका औसत जीवनकाल लगभग 120 सालों का होता है, जो दुनिया के किसी भी देश के किसी समुदाय से ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें- Imran Khan के खिलाफ वोटिंग से पहले Pakistan में लगाई गई धारा-144, हिंसा भड़कने की आशंका

फिल्म भी बन चुकी है
हुंजा वैली एक पहाड़ी पर स्थित है. इस पहाड़ी पर स्थित कई गांव कई हजार साल पुराने हैं. जबकि कई गांव सिर्फ सौ-दो सौ साल ही पुराने हैं.हुंजा समुदाय की जीवनशैली से जुड़े अनोखे तौर-तरीकों के कारण इनपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. फिल्में भी बन चुकी हैं. जेम्स हिल्टन के उपन्यास लॉस्ट हॉरिजन में भी हुंजा वेली के लोगों का जिक्र किया गया है. इसी किताब पर बाद में फ्रैंक कापरा की एक फिल्म भी आई थी. 

किसी को कभी नहीं हुआ कैंसर 
नोमैडिक वेबसाइट के मुताबिक यहां की महिलाएं 60 से 90 साल की उम्र तक गर्भवती होने की क्षमता रखती हैं. कई डॉक्टर और रिसर्चर इस समुदाय के साथ रहे भी ताकि उनके जीवन से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. ऐसे ही एक वैज्ञानिक थे डॉ. रॉबर्ट मैकरिसन. वह कई सालों तक इस समुदाय के साथ रहे. उन्हें इस दौरान एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे कैंसर, अल्सर या किसी अन्य तरह की कोई बीमारी हुई हो.इस दौरान सामने कि यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है जिसके चलते अच्छी खेती करना यहां मुश्किल नहीं होता. उनके खाने में बिलकुल शुद्ध आर्गेनिक सब्जी और फल शामिल होते हैं. जिससे उन्हें ज्यादा ताकत मिलती है. यहां का पानी भी बेहद साफ और शुद्ध है. 

ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले Imran Khan को क्यों सता रहा मौत का डर?

शानदार इम्यून सिस्टम
डॉक्टरों द्वारा यहां के लोगों पर की गई रिसर्च बताती है कि यहां के लोग सिर्फ लंबा जीते ही नहीं हैं, बड़ी उम्र तक फिट भी रहते हैं. उनका इम्यून सिस्टम शानदार होता है. ये लोग पौधों से मिलने वाले फल और सब्जी ही खाते हैं. यहां होने वाली मुख्य खेती की चीजे हैं अंगूर, बेर, चेरी और आड़ू. इसके अलावा वे लोग गेहूं, ज्वार और दालें भी उगा लेते हैं.यदि

ये भी पढ़ें- Pakistan के पीएम इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार गए तो क्या होगा?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पाकिस्तान हुंजा समुदाय