Virat vs Rohit: जानिए कप्तान रहते किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 09, 2021, 04:55 PM IST

kohli vs rohit

Virat vs Rohit: विराट कोहली ने 95 मैचों में से 65 में जीत दर्ज की है. 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनका विनिंग परसेंटेज 68 प्रतिशत है.

डीएनए हिंदी: टी 20 के बाद भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट कप्तान रह गए हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही वे टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.

कोहली और रोहित के वनडे आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ी सफल साबित हुए हैं. विराट वनडे में अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं. हालांकि वे भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे हैं. विराट कोहली ने 95 मैचों में से 65 में जीत दर्ज की है. 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनका विनिंग परसेंटेज 68 प्रतिशत है.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है. जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है. उनका विनिंग परसेंटेज 80 प्रतिशत है. हिटमैन ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 से कप्तानी की शुरुआत की थी. उन्होंने 2-1 से सीरीज जीतकर क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया था. इसके बाद उनके नेतृत्व में कई मैच खेले गए जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज प्रतिभा साबित की थी.

हालांकि कप्तान के रूप में खेलते हुए खिलाड़ी की खुद की परफॉर्मेंस पर सबसे ज्यादा दबाव होता है. तो ऐसे में विराट या रोहित दोनों में सफल कौन रहा? आइए जानते हैं....


ये है निजी स्कोर
निजी स्कोर की बात करें तो 227 वनडे मैचों की 220 ईनिंग्स में रोहित शर्मा लगभग 49 की ऐवरेज से 9205 रन बना चुके हैं. इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे में कोहली ने 254 मैचों में 59 से ज्यादा की ऐवरेज से 12169 रन बनाए हैं. इसमें 43 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं.

कप्तान रहते चमके कोहली
कोहली ने 2013 से 2021 तक कप्तान रहते 95 मैचों की 91 ईनिंग्स में 72.65 की ऐवरेज से 5449 रन जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 98.28 है, जबकि वे इस दौरान 21 शतक और 27 अर्धशतक बना चुके हैं. जबकि 2008 से 2016 तक उन्होंने 159 मैच बिना कप्तानी के खेले. इन मैचों की 154 ईनिंग्स में कोहली ने 6720 रन बनाए हैं. उनका ऐवरेज 51 का रहा है.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 2017—2019 तक 10 मैचों में 77.57 रन की ऐवरेज से 543 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इस तरह बात की जाए तो कप्तान के रूप में खेलते हुए हिटमैन सफल साबित हुए हैं. हालांकि उनके मैचों की संख्या विराट के खेले गए मैचों से कम है.

कब हुआ था दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू?

18 अगस्त 2008 को कोहली ने दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत की शुरुआत की. वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी. आयरलैंड के खिलाफ 23 जून 2007 को उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में पदार्पण किया था. इस तरह रोहित पूर्व कप्तान विराट से सीनियर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा कप्तान रहते ज्यादा रन जड़ते हैं या फिर विराट उनकी कप्तानी में बेहतर खेलते हैं.