वनडे की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट! सिलेक्शन कमेटी में तय हो सकता है भविष्य

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 06, 2021, 05:25 PM IST

virat kohli

कोहली के साथ उनके टेस्ट डिप्टी अजिंक्य रहाणे का उप-कप्तान के रूप में भविष्य और 100 टेस्ट खिलाड़ी ईशांत शर्मा के स्थान पर चर्चा होगी.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली टी 20 और आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके हैं. ​विराट का कहना है कि उन्हें दबाव मुक्त होकर अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है. विराट के बाद टी 20 में रोहित शर्मा को कप्तानी दी जा चुकी है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हिटमैन ने कप्तानी की थी.

अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. जहां 17 दिसंबर से तीन टेस्ट और 11 जनवरी से वनडे खेले जाने हैं. माना जा रहा है कि विराट से वनडे क्रिकेट की कप्तानी लेने का दबाव बन सकता है. कहा जा रहा है कि विराट समेत कई खिलाड़ियों के भविष्य पर सलेक्शन कमेटी की मीटिंग में फैसला हो सकता है.

कोहली के साथ उनके टेस्ट डिप्टी अजिंक्य रहाणे का उप-कप्तान के रूप में भविष्य और 100 टेस्ट खिलाड़ी ईशांत शर्मा के स्थान पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए जंबो टीम का चयन करेंगे.

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और सुनील जोशी मुंबई में दूसरा टेस्ट देख रहे हैं और इस सप्ताह के दौरान, वे अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठकर कुछ निर्णय लेंगे.

भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या देश को दो अलग—अलग कप्तानों की जरूरत है? कहा जा रहा है टी 20 और वनडे में दो कप्तान संभावित रूप से विचारों के टकराव का कारण बन सकते हैं.  

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, 'अभी तो ऐसा लग रहा है कि विराट वनडे कप्तानी बरकरार रख पाएंगे लेकिन इस साल वनडे अहम नहीं है क्योंकि यहां बहुत कम मैच हैं, इसलिए कोई भी फैसला टालने के बारे में सोच सकता है.

"लेकिन तर्क यह है कि आप दो प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान का विचार क्यों चाहते हैं और यदि निर्णय लेने वाले अधिकांश लोगों को लगता है कि रोहित आगे बढ़ने वाले व्यक्ति हैं, तो उन्हें 2023 के आयोजन के लिए एक टीम तैयार करने का समय मिलेगा.


रहाणे पर फैसला
इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे को कोहली के टेस्ट डिप्टी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि वह अब प्लेइंग इलेवन में पसंद नहीं हैं. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी मध्यक्रम के कुछ विकल्प हैं, जिन्हें रहाणे की जगह एकादश में शामिल किया जा सकता है.