Benefits of Silver: हाथ में चांदी पहनना होता है बेहद शुभ, धन-ऐश्वर्य और यश की होती है प्राप्ति, जानें किस दिन पहनें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2023, 04:22 PM IST

Benefits of Silver: हाथ में चांदी पहनना माना होता है बेहद शुभ

Silver Kada Benefits: हाथ में चांदी का कड़ा पहनना बेहद शुभ माना जाता है, इसे पहनने से बीमारियां दूर होती हैं, साथ ही गुस्से पर काबू पाया जा सकता है.  

डीएनए हिंदी: Benefits of Silver Kada- आज कल हाथों में कड़ा पहनने का चलन बढ़ गया, हम में से कई लोग ऐसे हैं जो हाथ में तांबे, अष्टधातु या फिर चांदी का कड़ा पहनते हैं. कुछ लोग कड़ा केवल फैशन के तौर पर पहनते हैं वहीं कुछ लोग ज्योतिषी सलाह के बाद इसे धारण करते हैं.

ज्‍योतिष शास्त्र में चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है. इसके अनुसार पुरषों को दाएं हाथ में चांदी का कड़ा धारण करना चाहिए इससे कुंडली के कई दोष समाप्‍त होते हैं. इसके अलावा अगर आपको लगातार असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो आपको चांदी का कड़ा पहनना चाहिए इससे आपको फायदा हो सकता है. चलिए जानते हैं चांदी का कड़ा धारण करने से क्या क्या फायदे होते हैं

क्या है ज्‍योतिष में चांदी का महत्‍व (Benefits Of Wearing Silver Kada)

ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से माना जाता है. आपकी कुंडली में चंद्रमा यदि शुभ हो तो आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर रहता है साथ ही शुक्र के अनुकूल होने से आपको संपन्‍नता प्राप्‍त होती है. ऐसे में चांदी का कड़ा पहनने से आपकी कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी जिससे आपको बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के साथ-साथ सुख समृ‍द्धि और यश की भी प्राप्‍त होगी. इसके अलावा चांदी का कड़ा पहनने से मां लक्ष्‍मी की कृपा भी आप पर बनी रहती है जिससे घर में धन-धान्य बना रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा और शुक्र कमजोर है उन्‍हें चांदी का कड़ा जरूर धारण करना चाहिए.

 यह भी पढ़ें- थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली

चांदी पहनने के फायदे (Benefits Of Wearing Silver)

चांदी को धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना जाता है. ऐसे में इसको धारण करने से आप अपने गुस्‍से को भी काबू में रख सकते हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है जिससे वैवाहिक जीवन में स्‍थायित्‍व आता है. चांदी का कड़ा पहनने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्‍या दूर रहती है साथ ही त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं भी नहीं होती.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

वास्‍तु शास्त्र में चांदी का क्या है महत्‍व (Benefits Of Wearing Silver Kada According To Vastu Shastra)

वास्‍तु शास्‍त्र में चांदी को सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने वाला धातु माना जाता है. इसके अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्‍मकता दूर होती है. और मन में आने वाले नकारात्‍मक विचार चांदी धारण करने से दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करना शुभ माना जाता है. इसे धारण करने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें.

किस दिन पहनें चांदी

चांदी को सोमवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. सोमवार को चंद्रमा के लिए और शुक्रवार को शुक्र की कृपा के लिए इसे धारण करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Benefits of Silver Kada chandi ka kada vastu tips silver benefits