डीएनए हिंदी: आईपीएल के अगले सीजन के लिए बेंगलुरु के होटल में शनिवार से मेगा नीलामी शुरू हुई. पहले दिन की शुरुआत शिखर धवन से हुई इसके बाद खिलाड़ियों पर पैसा बरसता रहा. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा. नीलामी के बीच जब श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नंबर आया तो आईपीएल के नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स गश खाकर मंच से गिर पड़े. इसके बाद नीलामी को करीब 1 घंटे के लिए रोक दिया गया.
बाद में आईपीएल के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि ह्यूग एडमीड्स पोस्टुरल हाइपोटेंशन के कारण गिर गए थे. घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया और अब उनकी हालत स्थिर है. ह्यूग के बाद चारू शर्मा ने नीलामी को जारी रखा.
क्या होता है पोस्टुरल हाइपोटेंशन
जानकारी के अनुसार, पोस्टुरल हाइपोटेंशन लो ब्लड प्रैशर (Low Blood Pressure) का एक रूप है जो लगातार बैठने या लेटने के बाद अचानक खड़े होने पर होता है. इसे ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन भी कहा जाता है.
एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. अजीत सिंह ने डीएनए हिंदी को बताया कि पोस्टुअल हाइपोटेंशन में जब व्यक्ति लगातार बैठा या खड़ा रहता है तब बीपी नॉर्मल होता है लेकिन जैसे ही वह दूसरे पोस्चर में जाता है उस समय बीपी नॉर्मल से काफी कम हो जाता है. इसकी वजह से चक्कर आना, घबराहट और बेहोशी हो सकती है. यह समस्या लगातार खड़े रहने से भी हो सकती है. यह वैसे तो किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन 40 से 60 की उम्र में इसकी परिणाम ज्यादा हैं. इसका एक कारण पर्याप्त तरल नहीं पीना है. डीहाइड्रेशन के कारण चक्कर, बुखार, उल्टी, दस्त और बहुत अधिक पसीना आ सकता है.
क्या है इलाज?
डॉक्टर अच्छी मात्रा मे तरल पदार्थ पीने, स्मॉल मील्स खाने और उठते समय बेंत या वॉकर का उपयोग करने की सलाह देते हैं. इससे चक्कर आने और गिरने से रुकने में मदद मिल सकती है. लेटने की स्थिति से धीरे-धीरे खड़ा होना भी बेहतर हो सकता है. डॉ. सिंह का कहना है कि ऐसी स्थिति में चिकित्सक से सलाह लें और बीपी की जांच कराएं. हालांकि यह गंभीर बीमारी नहीं है.
कौन हैं ह्यूग एडमीड्स?
ह्यूग को 2500 से ज्यादा नीलामी का अनुभव है. वह ब्रिटिश इंटरनेशनल फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. नीलामीकर्ता के रूप में वह करियर के 35 साल पूरे कर चुके हैं. उन्होंने 2.7 बिलियन पाउंड से अधिक की राशि के 310,000 से अधिक लॉट बेचे हैं.