4 पारियों में महज 38 रन बनाने वाले बल्लेबाज के पक्ष में क्यों खड़े हो गए कोच जस्टिन लैंगर?

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 26, 2021, 07:50 PM IST

justin langer

कोच लैंगर (Justin Langer) ने पुष्टि की है कि एशेज बॉक्सिंग डे टेस्ट में मार्कस हैरिस बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है, इसमें कब कौन हीरो बन जाए और कब कौन फेल हो जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस के साथ हो रहा है. आलम ये है कि एशेज की चार पारियों में ये ओपनर महज 38 रन ही बना सका है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इस बल्लेबाज के पक्ष में खड़े हो गए हैं.  

कोच लैंगर ने पुष्टि की है कि एशेज बॉक्सिंग डे टेस्ट में मार्कस हैरिस बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 3, 9*, 3 और 23 के स्कोर के साथ, हैरिस मेलबर्न टेस्ट में दबाव में दिखाई दिए लेकिन लैंगर ने उन्हें अपना स्पष्ट समर्थन दिया है.

क्या है वजह?

लैंगर के हैरिस के पक्ष में खड़े होने की वजह उनका घरेलू प्रदर्शन है. लैंगर ने गुरुवार को हैरिस के घरेलू नंबरों की ओर इशारा करते हुए कहा, "वह टेस्ट में खेलेंगे, इस बारे में कोई चिंता नहीं है." उन्होंने कहा, "यह उनका घरेलू मैदान है. उन्होंने एमसीजी में काफी खेल खेला है. उन्होंने कहा, "वह अब तक जितने रन बनाना चाहते हैं, नहीं बना पाए हैं लेकिन वह घरेलू क्रिकेट पर हावी हैं. लैंगर ने खिलाड़ी पर विश्वास जताते हुए कहा वह जानता है कि उसे कैसे खेलना है.

"वह टीम के चारों ओर एक शानदार खिलाड़ी है और हम जानते हैं कि वह एक बहुत अच्छा बल्लेबाज है. उनके लिए और हमारे लिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अच्छा खेलेंगे और इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वार्नर के साथ अच्छी साझेदारी करेंगे."

अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में अपने स्थान पर इसी तरह के दबाव का अनुभव करने वाले लैंगर जानते हैं कि एक फॉर्म से बाहर बल्लेबाज के लिए क्या मायने रखता है . वह कहते हैं कि उनका समर्थन इस मोमेंट पर मूल्यवान हो सकता है.

लैंगर ने कहा, यह जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है. मेरा अनुभव है कि जब स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, मार्क टेलर या एलन बॉर्डर जैसे कहते हैं कि 'आप टीम में हैं', तो आप सुपरमैन की तरह महसूस करते हैं. इसी तरह मुझे लगता है कि यदि आप टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं तो मार्कस हैरिस भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं.'

कैमरून ग्रीन के साथ, हैरिस ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष सात में से एक सदस्य हैं जिन्होंने श्रृंखला में अब तक बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दिया है. हालांकि कोच लैंगर आश्वस्त हैं कि हैरिस के बल्ले से एक बड़ी पारी आने ही वाली है. लैंगर ने कहा, मुझे लगता है कि ओपनिंग पार्टनरशिप बहुत महत्वपूर्ण है.

"हमें विश्वास है कि एक सफल ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बनने के लिए मार्कस के पास क्षमता है. हम नेट्स में देखते हैं. हम घरेलू क्रिकेट में देखते हैं, वह सब संभावित रूप से एक बहुत अच्छा टेस्ट करियर है.

ये है रिकॉर्ड
29 साल के मार्कस हैरिस 12 टेस्ट मैचों में 22 की ऐवरेज से 466, फर्स्ट क्लास के 118 मैचों में 39 से ज्यादा की ऐवरेज से 7752 रन बना चुके हैं. वहीं लिस्ट ए के 51 मैचों में 1488 और टी 20 के 48 मैचों में 970 रन जड़ चुके हैं.