डीएनए हिंदीः दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस स्टार खिलाड़ी ने 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है.
इमोशनल वीडियो में किया संन्यास का ऐलान
एश्ले बार्टी ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी... यह कहना काफी मुश्किल है. मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं.' उन्होंने कहा 'मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है. टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का.'
शानदार रहा करियर
एश्ले बार्टी का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. यूएस ओपन में बार्टी दो बार (2018, 2019) चौथे राउंड से बाहर हुई थीं. बार्टी ने अपने छोटे से करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते हैं. एश्ले के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. वह वह लगातार सर्वाधिक दिन तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं.