World Obesity Day: वर्क फ्रॉम होम बढ़ा रहा है मोटापे का खतरा? इन आसान टिप्स से मिलेगा फायदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 04, 2022, 04:12 PM IST

काम का प्रेशर होने के चलते आप घंटों एक ही जगह बैठकर निकाल देते हैं इस दौरान आप खाना भी बेड पर ही खाते हैं. ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) के दौर में कई कंपनियों ने अपने स्टाफ की सेफ्टी को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को परमानेंट ऑप्शन बना दिया है. इससे उनकी जेब खर्च के साथ-साथ ऑफिस जाने-आने के समय की भी बचत हो रही है. कहने को तो वर्क फ्रॉम होम के कई फायदे हैं लेकिन साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं. 

वर्क फ्रॉम होम में ज्यादातर लोग कई घंटों के लिए एक ही जगह बैठकर ऑफिस का काम करते हैं. हो सकता है कि आप भी ऐसा ही करते हों और इससे आप खुद को ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हों लेकिन असल में ऐसा नहीं है. 

आपने गौर किया होगा कि काम का प्रेशर होने के चलते आप घंटों एक ही जगह बैठकर निकाल देते हैं. इस दौरान आप खाना भी बेड पर ही खाते हैं. ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. एक ही जगह बैठकर खाने से वजन बढ़ना लाजमी है. कम होती फिजिकल एक्टिविटीज की वजह से मोटापा (Obesity) बढ़ने का खतरा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. मोटापा ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर का फैट जरुरत से ज्यादा बढ़ जाता है. इससे डायबिटीज, स्ट्रोक्स, हार्ट अटैक और कैंसर जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- क्या होता है Bad Cholesterol ? जो बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का खतरा

एक्सपर्ट की माने तो बढ़ते वजन को रोकने के लिए अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद डेली एक्सरसाइज के लिए वक्त जरूर निकालना चाहिए. पेट की चर्बी रोकने के लिए कई डॉक्टर्स कई तरह की सलाह देते हैं जो मोटापे की स्थिति में फायदेमंद साबित हो सकती हैं. 

अपनाएं ये टिप्स

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

कोविड वर्क फ्रॉम होम मोटापा