Ranji Trophy: दोनों पारियों में शतक बनाने वाली तीसरे क्रिकेटर बने यश ढुल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 20, 2022, 05:54 PM IST

Image Credit- Twitter/BCCIdomestic/

आमतौर पर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले यश ढुल को तमिलनाडु के खिलाफ इस मैच में पारी का आगाज करने के लिए कहा गया था.

डीएनए हिंदी: इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कैप्टन यश ढुल ने अपने सीनियर क्रिकेट करियर का आगाज जबरस्त तरीके से किया है. यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया है.

यश ढुल दिल्ली की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने गुवाहाटी में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया है. यश ढुल रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में यह कारनामा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले नारी कॉन्ट्रेक्टर (गुजरात) और विराट स्वाते (महाराष्ट्र) यह करिश्मा कर चुके हैं. 

पढ़ें- 2 साल बाद बेटे से मिले Shikhar Dhawan, इमोशनल वीडियो शेयर कर बोले- 'तुम्हें गले लगाना...'

आमतौर पर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले यश ढुल को तमिलनाडु के खिलाफ इस मैच में पारी का आगाज करने के लिए कहा गया था. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए पहले पारी में 113 रन बनाए. उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद रहते हुए 113 रन बनाए.

पढ़ें- Hardik Pandya से नाराज है बोर्ड? वापसी के सवाल पर भड़क गए सिलेक्टर चेतन शर्मा

दूसरी पारी में यश ढुल के साथ ध्रुव शौरी ने भी नाबाद शतक (107 रन नाबाद) बनाया. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने दूसीर पारीट में बिना आउट हुए 228 रन जोड़े. दिल्ली और तमिलनाडु के बीच हुआ यह मैच ड्रा रहा. दोनों टीमों को तीन-तीन अंकों के साथ संतोष करना पड़ा.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

क्रिकेट यश ढुल