Yoga Rave: अर्जेंटीना के इस नाइट क्लब में संस्कृत में बजते हैं भक्ति गाने, जमकर झूमती है पब्लिक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 18, 2023, 12:00 PM IST

Yoga Rave : अर्जेंटीना के ग्रूव नाइट क्लब में पूरा संगीत संस्कृत गीतों का होता है. जानिए क्यों यहां हुई पार्टी को योगा रेव कहते हैं.

डीएनए हिंदी : किसने कहा है कि ईश्वर की भक्ति केवल मंदिर में या पूजा घर में बैठकर हो सकती है. मन में श्रद्धा हो तो नाइट क्लब में डांस करते हुए भी भगवान् को याद किया जा सकता है और इसे ही चरितार्थ करता है अर्जेंटीना का ग्रूव नाइट क्लब. International Yoga Day 2022 पर पढ़िए इस गज़ब के क्लब के बारे में. 

इस शानदार क्लब की ख़ासियत यह है कि यहां गाना और डांस दोनों होता है पर वे गाने पारंपरिक नहीं होते हैं. इस क्लब में पूरा संगीत संस्कृत गीतों का होता है. जानिए और क्या ख़ास देता है यह नाइट क्लब ?

Varad Vinayak Chaturthi Vrat 2022: यह पूजा करने पर भगवान श्री गणेश हर लेंगे भक्तों के सभी कष्ट, जानें तिथि, पूजा विधि

नो शराब, नो नॉनवेज बट फन अनलिमिटेड

फलों के जूस परोसने वाला यह क्लब शराब और मांसाहार नहीं सर्व करता है. यहां आने वाले लोग सुस्वादु शाकाहारी खाने का आनंद उठा सकते हैं. इस नाइट क्लब का उद्देश्य लोगों को तनाव से दूर कर एक शांत आध्यात्मिक माहौल देना है. यहां मंत्रम, ध्यान, संगीत और डांस को भी ख़ास प्रश्रय दिया जाता है. वर्तमान में इस नाइट क्लब में एक साथ 800 लोग एंट्री कर सकते हैं और यहां की स्पेशल सुविधा का फ़ायदा उठा सकते हैं.

Yoga Rave का अनोखा नाम मिला है इस क्लब को

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अवस्थित इस नाइट क्लब में एक योग गुरु भी रहते हैं जो लोगों को भिन्न तरह की  यौगिक क्रियाओंं के अतिरिक्त प्राणायाम एवम अन्य चीज़ें भी  सिखाते हैं.  योगा और संस्कृत गीत पर डांस प्रोग्राम की वजह से इस नाइट क्लब को योगा रेव पार्टी का नाम भी दिया गया है. यहां देखिए वीडियो - 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

yoga rave International Yoga day 2022 dance on sanskrit music