Health Tips: शेविंग के लिए ही फिटकरी नहीं होती यूज, जानिए इसके सेहतमंद फायदे और नुकसान भी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2022, 02:21 PM IST

Alum सिर्फ पानी को साफ करने में यूज नहीं होता बल्कि इसके अनगिनत फायदे हैं, जानिए इसके नुकसान भी

डीएन हिंदी- पानी स्वच्छ करना हो या आफ्टर शेव लोशन के लिए इस्तेमाल करना हो, फिटकरी के उपयोग आपमें से कई लोगों ने देखें और सुने होंगे. वहीं, शायद ही आपको मालूम हो की यह पारदर्शी पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी स्वास्थ्य संबंधी कई मामलों में भी कारगर है. आईए आपको आज फिटकरी के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर को बुरी नजर और बुरे असर से बचाती है गुलाबी फिटकरी, ऐसे करें इस्तेमाल

दांतों के लिए फायदेमंद (Benefits of Alum in hindi)

फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, अगर किसी के दांत में दर्द हो तो उस दांत पर फिटकरी का पाउडर लगा लें. ऐसा करने से कुछ ही देर में दांत का दर्द दूर हो जाएगा, इसके साथ ही अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो उसमें भी फिटकरी आराम दिलाती है.

घाव भरने का करती है काम 

फिटकरी किसी भी चोट को भरने में भी असरदार है, अगर किसी के कही कट गया है तो उस  पर फिटकरी घिसकर लगाने से खून निकलना रुक जाएगा साथ ही घाव को भरने में भी मदद होगी, इसे आप किसी भी छोटे घाव पर लगा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी की ज्यादा मात्रा शरीर में जाने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें
  
एंटी एजिंग का करती है काम

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि फिटकरी एक प्राकृतिक एंटी एजिंग का काम करती है. इसे पानी में भिगोकर चेहरे पर धीरे धीरे लगाए. ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं और पिंपल्स से छुटकारा भी मिलता है। 

रक्त के बहाव को कम करने के लिए फिटकरी बहुत काम की चीज है. किसी चोट के कारण रक्त का बहाव हो तो उस स्थान पर फिटकरी लगाना फायदेमंद होता है. इसके अलावा फिटकरी लगाने से बैक्टीरिया भी नहीं पनपते।

अगर आप यूरीन संबंधी समस्या या इंफेक्शन से परेशान हैं, तो फिटकरी के पानी से संबंधित स्थान की सफाई करना बेहतर होगा. इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और इंफेक्शन फैलने के बजाए वह ठीक हो जाएगा

त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी एक बढ़िया उपाय है.आप चाहें तो नियमित रूप से चेहरे पर फिटकरी से मसाज करें या फिर फिटकरी से पानी से चेहरे को साफ करें. त्वचा बेदाग हो जाएगी

शरीर पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा उपाय है. यह आपके शरीर और पसीने की बदबू को भी कम करेगा

सर्दी के कारण पैदा होने वाली समस्याओं जैसे - खांसी, बलगम आदि में फिटकरी का चूर्ण शहद में मिलाकर लेने से राहत मिलती है. सांस संबंधी समस्या में भी इसे भूनकर खाना फायदेमंद होता है

सेहत से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ें यहां 

फिटकरी के नुकसान (Side effects of Alum in hindi)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Health benefits alum alum white crystal stone benefits alum use for skin after shaving lotion alum alum benefits in hindi lifestyle stories in hindi dna side effects of alum in hindi