डीएनए हिंदी- फादर्स डे (Fathers Day) हर पिता और उनके बच्चे के लिए बहुत ही खास होता है,क्योंकि बच्चे के लिए अपने पिता को शुक्रिया कहने का इससे ज्यादा बेहतर दिन नहीं मिल सकता है.कहते हैं कि माता-पिता के एहसानों को एक दिन में उतारने का प्रयास करना नाइंसाफी होती है.उनके जीवनभर के त्याग और बलिदान को हम केवल तोहफे देकर या किसी खास दिन को उनके नाम कर उतार नहीं सकते.लेकिन फिर इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में उनके लिए एक खास दिन निकालना अहम होता है.
मदर्स डे तो काफी चर्चित है लेकिन कोविड के बाद से बच्चों को उनके माता-पिता दोनों की वैल्यू अच्छे से समझ आने लगी है.तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप इस दिन अपने पिता को कैसे खास फील करा सकते हैं और उन्हें क्या गिफ्ट्स दे सकते हैं.19 जून को फादर्स डे मनाया जाता है, इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए उनकी भावनाओं को अलग-अलग तरीके से व्यक्त करते हैं. (Fathers Day 2022)
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए डीएनए हिंदी पढ़ें
क्या दे सकते हैं गिफ्ट्स (How to celebrate Fathers Day)
वैसे तो गिफ्ट बजट फ्रेंडली होना चाहिए, लेकिन दिल को छू लेने वाला भी. (Gift Tips For Father)
शेविंग फोम (Shaving Foam)
हमारे पिता क्लीन शेव करते हैं. इसलिए हमें उनके शेविंग सोप और क्रीम को बदलने की जरूरत है. अब हमें उन्हें कुछ नया ट्राई करने के लिए देना चाहिए.वैसे भी उनका दिल साबुन और क्रीम से ऊब गया होगा, इसलिए चलिए एक शेविंग फोम गिफ्ट कर देते हैं.इससे उनको नएपन का अहसास होगा.
कूल डैड कैप
पिता की फोटो को कैप पर लगवाकर उन्हें कैप भी दे सकते हैं, ये गिफ्ट बजट में आएगा और इमोशनल भी होगा.
बियर सेट
अगर आपके पिता कभी कबार बियर लेते हैं तो आप उनको महंगा और स्टाइलिश बियर सेट गिफ्ट कर सकते हैं
लेदर किट
आप चाहें तो अपने पिता को लेदर किट गिफ्ट कर सकते हैं, अच्छे लेदर से बनी बेल्ट, बैग, वॉलेट इसका पूरा सेट दे सकते हैं
परफ्यूम सेट
अच्छा कोई विदेशी परफ्यूम का सेट भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, उन्हें अच्छा लगेगा
फैमिली फोटो
आप चाहें तो अपने पिता को अपनी फैमिली की फोटो का फ्रेम जिसमें उनके साथ बिताए अच्छे पल समाएं हों वो भी दे सकते हैं, ये तोहफा उन्हें भावुक कर सकता है.
कुकिंग
आप पिता को खुश करने के लिए उनके लिए अच्छा खाना बना सकते हैं, उन्हें घर पर कुकिंग करके सरप्राइज दें.
वीडियो बनाएं
पिता के बचपन से बड़े होने तक के सफर पर एक वीडियो बनाएं और उनके साथ बैठकर देखें , ये बहुत ही इमोशनल गिफ्ट होगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.