Hair Care Tips In Hindi: काले हो जाएंगे सफेद बाल, खाने में शामिल कीजिए यह शानदार चीज़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 16, 2022, 02:00 PM IST

Photo Credit: Zee News

Summer Hair Care Tips in Hindi: काले बाल की खूबसूरती वापस चाहिए तो पालक कमाल की भूमिका अदा कर सकता है. जानिए इसके फायदों के बारे में.

डीएनए हिंदीः कुछ लोगों के बाल समय से पहले सफेद (White Hair) हो जाते हैं जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के टिप्स और ट्रिक्स अपनाते हैं. लेकिन हकीकत में बाल सफेद होने पर इतनीकड़ी मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. आपके रसोई घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनकी मदद से आपको सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इंतजार किस बात का आइए जानते हैं सफेद को काला करने के लिए डाइट में किन चीजों (Tips for White Hair care) को शामिल किया जा सकता है.                                      

डाइट में शामिल करें अंडा
अंडे में मौजूद ढेर सारे पोषक तत्व सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. आपको बता दें कि अंडा प्रोटीन से होता है. बालों को हेल्दी रखने के लिए अंडे का सेवन काफी लाभदायक है. ऐसे में सफेद बालों से बचने के लिए अपनी डाइट में अंडा जरूर शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Video: Malaika Arora ने रेड काफ्तान में ढाया कहर! कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप

बाल को सफेद होने ने बचाती है दही
यूं तो दही खाने के कई फायदे बताए जाते हैं पर बहुत कम लोग जानते हैं कि दही बालों के भी बहुत अच्छी होती है. विटामिन- B12 से भरपूर दही बालों को काला बनाए रखने में मदद करती है. बालों के साथ-साथ दही गर्मी से भी बचाती है. ऐसे में अगर आप भी ढेर सारे फायदे पाना चाहते हैं तो दही खाने के साथ-साथ उसे बालों में लगा भी सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Summer Tips: इन फलों को फ्रिज में रखने से होगा नुकसान, कभी ना करें ये गलती

 मैथी भी है काफी फायदेमंद
बालों को काला रखने के लिए मेथी भी काफी फायदेमंद होती है. आयरन और फाइबर से भरपूर  मैथी  बालों में मेलेनिन नामक तत्व को बढ़ाने में सक्षम है. मेलेनिन की कमी से ही बाल जल्दी सफेद होने लगन  जाते हैं. इसके अलावा हरी सब्जियां तो आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए. हरी सब्जियों में विटामिन बी-6, विटामिन बी-12 और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

ऐसे बनाएं हेयर मास्क 
एलोवेरा, दही और अंडे से बना हेयर मास्क बालों को सफेद होने से तो बचाता ही है, साथ में घना और लंबा भी करता है. हेयर मास्क लगाने का सबसे बड़ा फायदे यही है कि इसे लगाने से बालों को एक साथ ढेर सारे पोषक तत्व मिलते हैं जिससे बाल हेल्थी बनते हैं. ऐसे में अगर आप बालों के लिए रोजाना कुछ न कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम हफ्ते में एक बार घर पर बना हेयर मास्क बालों पर जरूर लगाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hair Tips Lifestyle beauty tips