Water Cooler है घर में तो साफ करते समय रखें इन बातों का ध्यान, गायब हो जाएंगे मच्छर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 16, 2022, 07:30 PM IST

Photo Credit: Zee News

Water Cooler को समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं इसे साफ करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

डीएनए हिंदीः गर्मियों के मौसम में ज्यादातर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है. इसको इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि AC के मुकाबले कूलर का बिल बहुत कम आता है. लेकिन कूलर की समय-समय पर साफ-सफाई करते रहना चाहिए. ऐसा न करने पर कूलर से बदबू आने लग जाती है. इतना ही नहीं कूलर के गंदे पानी में मच्छर भी पनपते हैं. आइए जानते हैं कूलर की साफ-सफाई  (How to Clean Water Cooler) करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

1. समय-समय पर करते रहें सफाई
अक्सर लोग बहुत लंबे अंतराल तक कूलर की सफाई नहीं करते जो की गलत है. कूलर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. लंबे अतंराल तक कूलर साफ न करने पर उसमें धूल, मिट्टी और तरह-तरह के कीड़े इक्टठे हो जाते हैं. 

2. रोजाना बदलें पानी
कूलर के पानी को रोजाना बदलना चाहिए. जमे हुए पानी में मच्छर पैदा होते हैं जिस वजह से घर में मच्छरों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप रोजाना कूलर का पानी बदलें. 

ये भी पढ़ेंः Health Tips: घर पर रखी ये चीज़ें आपको बना सकती हैं बेहद बीमार

3. पूरा कूलर साफ करें
जल्दी-जल्दी में कूलर साफ करना ठीक नहीं है. कूलर को अंदर और बाहर से पूरी तरह साफ करना जरूरी होता है. ऐसे में आप जब भी कूलर साफ करें कूलर के अंदर का पानी, घास और बाहर जमी मिट्टी को पूरी तरह साफ करना चाहिए. 

4. घास पर ज्यादा पानी डालने से बचें
कूलर धोते वक्त घास पर एक साथ ढेर सारा पानी डालने से बचना चाहिए. इससे घास खराब हो सकता है. वहीं घास को पाइप से भी नहीं धोना चाहिए. इससे सारा घास पानी के बहाव के साथ बह जाता है. 

5. डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से बचें
कूलर साफ करते समय किसी भी प्रकार के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने बचना चाहिए. ऐसा करने पर कूलर की मोटर खराब हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः Work Stress को कम करने के लिए अपनाएं ये उपाय, मिलेगा फायदा

6. कई दिनों के लिए बाहर जाने से पहले पानी निकाल दें
कूलर में बहुत ज्यादा दिनों तक पानी जमा कर के नहीं रखना चाहिए. ऐसे में अगर आप कई दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं तो कूलर से सारा पानी निकाल दें. 

7. कूलर धोते समय स्विच बंद कर दें
कूलर की साफ सफाई करते वक्त स्विच बंद कर देना चाहिए. यहां तक की कूलर की वायर को भी बोर्ड से बाहर निकाल देना चाहिए. स्विच बंद ना करने पर करेंट का खतरा बना रहता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Lifestyle Tips Water Cooler Summer Tips