Lobia Benefits: नॉन-वेज से बेहतर है ये Plant Based Protein, इसके सेवन से मिलेंगे कई फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 19, 2022, 11:33 AM IST

लोबिया

Lobia प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है. जानिए कैसे यह Plant Based Protein आपको हेल्दी बनाए रख सकता है?

डीएनए हिंदी: शाकाहारी लोगों के सामने प्रोटीन के सोर्स के कोई कमी नहीं है. वह बिना अंडा-दूध या बिना किसी नॉन-वेज का सेवन किए प्रोटीन के भरपूर मात्रा का सेवन कर सकते हैं. बता दें कि शाकाहारी लोग लोबिया (Lobia) को प्रोटीन के लिए बेस्ट ऑप्शन मानते हैं. इस प्लांट बेस्ड प्रोटीन (Plant Based Protein) में फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है जो वजन घटाने में मददगार साबित होता है. लोबिया के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी सामान्य रहता है.

Blue Tea : चीनी की बीमारी के लिए फ़ायदेमंद इस चाय में Health-Taste दोनों है

लोबिया (Lobia) खाने के फायदे

शरीर को डिटॉक्स (Detox) करके वजन कम करने में लोबिया काम आता है. इसके सेवन से हमारा पाचन तंत्र भी स्वस्थ (Healthy Digestive System) रहता है. साथ ही यह आपके दिल के लिए भी फायदेमंद रहता है और यह नींद से समस्याओं को भी दूर करता है. लोबिया में आयरन की मात्रा काफी रहती है, जो हमें एनीमिया (Anemia) जैसी गंभीर बीमारी से बचाता है. साथ यह इम्यूनिटी को बूस्ट (Immunity Booster) करने में मदद करता है.

किस तरह करें इसका सेवन

लोबिया के बीजों को पीसकर इसे कढ़ी बनाकर भी खा सकते हैं. इसके फली व बीजों को सब्जी के रूप में सेवन किया जा सकता है. अगर आप चटपटा खाने का शौक रखते हैं तो इसका चाट (Lobia Chaat) बनाकर भी खा सकते हैं. यह स्प्राउट्स के रूप में सुबह नाश्ते में खाया जा सकता है.

World Liver Day 2022: लीवर को हेल्दी रखने के लिए आपको करना चाहिए ये सारे काम

दूसरे प्रोटीन के सोर्स और लोबिया (Lobia) में अंतर

सोयाबीन (100 ग्राम) 36.5g
3 अंडा - 16-18 g 
दूध (100 ग्राम) 3.4 g
मांस- (100 ग्राम) 26 g
और
लोबिया (170 ग्राम) 13. g

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

health tips Lobia Benefits Healthy Lifestyle Healthy Veg Diet