डीएनए हिंदी : गर्मी के मौसम को स्किन के लिए तुलनात्मक रूप से बेहद मुश्किल माना जाता है. बढ़ते तापमान और धूप का असर सीधे चेहरे पर नजर आता है और कई समस्याएं सर उठा लेती हैं, मसलन त्वचा का लाल होना, डार्क पैच, स्किन टैन, सनबर्न और पिंपल्स.
ऐसे में इन तमाम चीजों से बचने के लिए आपको अपनी स्किन का खास खयाल रखना होगा और साथ ही गर्मियों के लिए खास स्किन केयर रूटीन सेट करना होगा. स्किन केयर रुटीन की शुरुआत ही त्वचा को साफ रखने से होती है. इस काम में कुछ हर्बल फेसवॉश आपकी मदद कर सकते हैं.
मिंट फेश वॉश कम करता है एक्ने
पुदिना एक्सट्रैक्ट वाले फेसवॉश(Best Face Wash to Clean Skin) को गर्मियों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. यह गुण कई समस्याओं को कम करने में काफी मददगार होता है पर गर्मियों के लिए ये अलग ही तरीके से फायदेमंद होता है. अव्वल तो यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है साथ ही एक्ने की समस्या को भी कम करता है.
चेहरे की नमी बरक़रार रखता है एलोवेरा Face Wash
एलोवेरा को इसके कई गुणों की वजह से स्किन केयर का बादशाह माना जाता है. यह न केवल चेहरे की चमक बढ़ाने का काम करता है बल्कि स्किन की नमी को भी बरक़रार रहता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल गुण त्वचा की क्लीनजिंग में मदद करते हैं. साथ ही एलोवेरा त्वचा पर धूप के असर को भी . यह सनबर्म को हल्का करता है. तेज़ धूप की वजह से होने वाले रेडनेस और सूजन से भी बचाता है.
दही-नीम फेश वॉश
दही और नीम वाले फेस वॉश(Best Face Wash to Clean Skin) अपने एंटीबैक्टीरियल और काल्मिंग गुण की वजह से बहुत अच्छे स्किन क्लिंज़र में शुमार किए जाते हैं. इन दोनों से बने फेस वॉश से चेहरा धोने पर स्किन से न केवल दाग-धब्बे कम होते हैं बल्कि धूप से जली त्वचा को भी राहत मिलती है.
ये भी पढ़ेंः Hair Tips: बालों को खराब होने से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 Nutrients
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.