Hair Fall से हैं परेशान, बाल धोते वक्त ये गलतियां तो नहीं करते आप?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 24, 2022, 01:51 PM IST

हेयर फॉल के पीछे का कारण उन्हें धोने का गलत तरीका भी हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको बालों को धोने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: क्या आप भी लगातार बाल झड़ने से परेशान हैं? अगर हां तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है. बता दें कि सामान्य तौर पर आपके बालों को धोने का गलत तरीका ही हेयर फॉल का कारण बनता है. लोग स्‍कैल्‍प को ठीक ढंग से क्‍लीन नहीं कर पाते हैं ज‍िसके कारण हेयर फॉल‍िकल्‍स में गंदगी जम जाती है. इससे नए बाल नहीं उग पाते हैं और पूराने बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में ठीक तरह से बालों की सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है. इसी क्रम में आज हम आपको बाल धोने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बाल धोने का सही तरीका

ये भी पढ़ें- Yellow Teeth Remedies: दांतों के पीलापन से हैं परेशान? इन 5 तरीकों से बचाएं डेंटिस्ट का खर्चा

बालों को नुकसान पहुंचाती हैं ये गलतियां

ये भी पढ़ें- महीने भर नहीं किया Brush तो दुनिया की आबादी से ज्यादा मुंह में होंगे बैक्टीरिया, ऐसा होगा हाल

(यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)
 

महिलाओं का गंजापन हेयर फॉल हेयर फॉल का कारण हेयर फॉल‍िकल्‍स