trendingNowhindi4030482

Valley of Flowers : आज खुल रही है फूलों की घाटी, 600 से अधिक तरह के फूल देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Valley of Flowers की खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए हर साल ढेर सारे पर्यटक पहुंचते हैं. आज से घाटी खुल गई है.

Valley of Flowers : आज खुल रही है फूलों की घाटी,  600 से अधिक तरह के फूल देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Photo Credit: Zee News

डीएनए हिंदीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी (Valley of Flowers) आज यानी 1 जून से पर्यटकों के लिए खुल गयी है. 3 हजार मीटर की ऊचाई पर बनी यह घाटी घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस घाटी को हर साल जून से अक्टूबर महीने में पर्यटकों के लिए खोला जाता है. उत्तराखंड की फूलों की घाटी इतनी खूबसूरत है कि इसका नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस घाटी में लगभग 600 प्रकार के फूल मौजूद हैं. फूलों की घाटी को 1982 में नेशनल पार्क घोषित किया गया था. 

प्रशासन ने की सारी तैयारी
फूलों की घाटी की खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए हर साल ढेर सारे पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि समुद्रतल से 3962 मीटर ऊंचाई पर यह घाटी 87.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. फूलों की घाटी नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है. फूलों से प्यार करने वाले लोग यहां आकर आनंद उठा सकते हैं. इतना ही नहीं यहां कई तरह के पक्षी, तितलियां और जानवर भी देखने को मिलते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Health Tips: Bhagyashree का फेवरेट है सलाद, 9 पॉइंट्स में जानिए इसके फ़ायदे

ट्रेकिंग का शौक रखने वाले जरूर जाएं
फूलों की घाटी को 2005 में विश्व धरोहर घोषित किया गया था. यहां लगभग 17 किलोमीटर लंबा ट्रेक है  जो 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित घांघरिया से शुरू होता है. यहां जाकर आप ट्रेकिंग कर सकते हैं. फूलों की घाटी में प्रवेश करने के लिए राज्य के वन विभाग से परमिट की आवश्यकता होती है. ऐसे में गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है. 

ये भी पढ़ेंः Health Tips: Bhagyashree का फेवरेट है सलाद, 9 पॉइंट्स में जानिए इसके फ़ायदे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.