World No Tobacco Day 2022: हैप्पी वर्ल्ड नो टोबैको डे!  इन स्लोगन और मैसेज के साथ मनाएं यह दिन 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2022, 03:41 PM IST

Photo Credit: Zee News

World No Tobacco Day 2022: धूम्रपान हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है. साथ ही इसका असर पर्यावरण पर भी पड़ता है.

डीएनए हिंदीः धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, यह पंक्ति तो आपने सुनी ही होगी. धूम्रपान करने से होने वाली घातक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ही हर साल 31 मई के दिन वर्ल्ड नो टोबैको डे (World No Tobacco Day) यानी  विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 1987 में हुई थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तंबाकू सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक होता है. ऐसे में आपको इस दिन अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच तंबाकू खाने के नुकसान के बारे में बताना चाहिए. आइए जानते हैं  वर्ल्ड नो टोबैको डे (Wishes for Tobacco Day) के लिए कुछ स्लोगन और मैसेज. 

 वर्ल्ड नो टुबैको डे के लिए स्लोगन

1. अपने और अपनों के लिए तम्बाकू को बोलें ना.
2. धूम्रपान पर खर्च करना आवश्यक है. 
3. अगर आप धूम्रपान करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर से सोचें 
4. धूम्रपान प्याज काटने जैसा है. यह आपको और आपके आस-पास के लोगों को प्रभावित करता है. 
5. सेहद से बोले हां और धूम्रपान से ना. 
6. धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है. 

ये भी पढ़ेंः Smoking: सिगरेट की लत से आपकी सेहत ही नहीं पर्यावरण भी हो रहा है बर्बाद, जरूर पढ़ें WHO की ये रिपोर्ट

 वर्ल्ड नो टुबैको डे के लिए मैसेज 

1. तंबाकू ऐसा ज़हर है जो पहले आपको दिन-ब-दिन खोखला करता है और फिर आपकी जिंदगी खत्म कर देता है. हम आपकी सेहत के लिए वर्ल्ड नो टुबैको डे मनाने की सलाह देते हैं. 
2. बुरी आदतें जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. दोबारा सोचें और तंबाकू को कहें ना. 
3. तंबाकू किसी भी अन्य लत की तुलना में अधिक लोगों को मारता है और अब समय आ गया है कि हम युवा और बूढ़े लोगों को समान रूप से तंबाकू से दूर रहने के लिए शिक्षित करें. हैप्पी वर्ल्ड नो टोबैको डे!
4. आपके परिवार और दोस्तों को आपकी जरूरत है. अपनी और उनकी जान बचाओ. हैप्पी वर्ल्ड नो टोबैको डे!
5. हजार मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है... तंबाकू को ना कहकर अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाएं. 

ये भी पढ़ेंः World No Tobacco Day : हर साल 80 लाख जान सिर्फ Smoking की वजह से जाती है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.