Gardening Tips: घर में लगाएं मानसून में खिलने वाले ये 5 पौधे, रंग-बिरंगे फूल देखकर खिल उठेगा आपका मन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2023, 07:50 PM IST

घर में लगाएं मानसून में खिलने वाले ये 5 पौधे, रंग-बिरंगे फूल देखकर खिल उठेगा मन

Monsoon House Plants: मानूसन में घर में लगाने के लिए ये 65 पौधे बेस्ट हैं, ये पौधे इस मौसम में अच्छी तरह से खिलते हैं और इनके फूल दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. 

डीएनए हिंदी: बरसात के मौसम में चारों ओर सुंदर हरियाली और खिले हुए फूल नजर आते हैं. ऐसे में रंगीन फूलों के भी बड़े और खास पौधे नजर आते हैं. हालांकि, जो फूल-पौधे सीजनल होते हैं वो जितना अपने मौसम में खिलते हैं, उतना ही बिना मौसम के खराब (Monsoon Flowering Plants) भी होते हैं. लेकिन कुछ प्लांट्स के लिए बारिश अच्छी होती है. इस मौसम में वे अच्छी तरह से खिल पाते हैं. वहीं, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा पानी, ह्यूमिडिटी और नमी के कारण सड़ने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय बहुत सुंदर लगते हैं. साथ ही इन्हें लगाने के लिए आपको न तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही खर्च. ऐसे में अगर आप अपने घर में बारिश के मौसम में फूल पौधे लगाना चाहते हैं, तो ये खास फूल जरूर लगाएं. 

चंपा

जैस्मीन की तरह दिखने वाला यह खास फूल मानसून में खूब अच्छी तरह खिलता है और इसकी खुशबू भी पूरे एरिया को महका देती है. चंपा के फूल कई रंगों में आते हैं जिसमें सफेद, गुलाबी, लाल और पीला रंग शामिल है. ये फूल आमतौर पर हिंदू पूजा अनुष्ठानों में इस्तेमाल किए जाते हैं और इन्हें पवित्रता, भक्ति और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में कोई पौधा लगाना चाहते हैं तो ये खास फूल जरूर लगाएं. इससे आपका घर महक जाएगा. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम

बेगोनिया

यह भी एक ऑर्नामेंटल प्लांट है जो मानसून में बहुत अच्छी तरह से खिलता है. इनका खूबसूरत रंग बारिश में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है. बता दें कि ये फूल गुलाबी, लाल और येलो के शेड्स में खिलते हैं. ऐसे में आप इस पौधे को अपने गार्डन या बाल्कनी में लगा सकते हैं. यह एक  ऐसा कलरफुल फ्लावरिंग प्लांट है जो रंग और कंट्रास्ट के साथ गर्मी और नमी दोनों में अच्छी तरह से खिलते हैं. बता दें कि हर दो से चार दिन में इन्हें पानी देना अच्छा होता है लेकिन जब मौसम गर्म और शुष्क होता है तो अधिक बार पानी देने की आवश्यकता होती है. 

गेंदा

गेंदा मानसून के मौसम में खिलने वाला फूल है और ये फूल पीले, नारंगी और लाल सहित कई रंगों में खिलते हैं. इसका फूल पूजा में ज्यादा इस्तेमाल होता है. अच्छी देखभाल की मदद से इसे बेहतर तरह से गमले में विकसित किया जा सकता है. बता दें कि गेंदे के फूल को दिन में कुछ देर की धूप की आवश्यकता होती है और इसे पानी भी रोजाना देना होता है. इन्हें आप अपने घर के गार्डन या बाल्कनी में उगा सकते हैं. 

एग्रेटम

इन्हें फ्लॉस फ्लावर भी कहा जाता है और इन्हें आप इन्हें फ्लावर बेड्स की तरह लगा सकते हैं.  ये पौधे बाउंड्री या किनारों पर यह काफी अच्छे लगते हैं और बारिश में अच्छी तरह खिलते हैं. इनके सुंदर नीले फूल आपके पूरे गार्डन में  सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे. बता दें कि जब बाहर मिट्टी गर्म हो जाए तो एग्रेटम के पौधों को बीज से लगाना शुरू किया जा सकता है. यह पौधा सिर्फ मानसून में नहीं, बल्कि पूरे साल अच्छी तरह विकसित हो सकता है.

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

स्पाइडर प्लांट

इन्हें स्पाइडर प्लांट्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पत्तियां पतली और लंबी होती हैं. यह पौधे हैंगिंग पॉट्स पर सबसे अच्छे लगते हैं, क्योंकि इसमें इनकी पत्तियां प्लांटर्स के किनारों पर आराम से लटक जाती हैं. इसके अलावा घर के अंदर रखने के लिए यह बेस्ट प्लांट है और गर्मियों में इसे खासतौर से आउटडोर ही उगाना चाहिए. इसके अलावा गर्म और ह्यूमिड टेंपरेचर इसके लिए अच्छा होता है. साथ ही इन्हें पानी देने के लिए भी कम से कम 4-5 दिन का वेट करना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Flowers For Rainy Seasons Monsoon Flowering Plants Cheapest Flowering Plants in Monsoon Monsoon House Plants Rainy Season Flowers in India