एक मिनट में भाग जाएंगी चींटियां, आजमाएं ये परखे हुए 4 घरेलू तरीके

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 16, 2022, 10:39 AM IST

Tips to Get rid of Ants

Chiti Bhagane ke Gharelu Upay: अक्सर घर या किचन में चींटियां आतंक फैला देती हैं. ऐसे में जरूरी है समय रहते सही उपाय. कुछ घरेलू नुस्खे इसमें मददगार हैं

डीएनए हिंदी: घर में कहीं जरा सा मीठा गिरा नहीं कि चींटियों की आमद शुरू हो जाती है. फिर ये तब तक जारी रहती है जब तक कि आप कोई बढ़िया सा उपाय ना कर लें. आमतौर पर चींटियां आपके घर का रूख ना करें इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. मसलन घर की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. गंदे घर में जहां खाने का सामान गिरा रहता है वहां चींटियां आ ही जाती हैं. इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि किचन में नमी ना बनी रहे. इसकी वजह से भी चींटियां आती हैं. अब अगर किसी भी वजह से चींटियां दस्तक दे ही चुकी हैं तो जान लीजिए उन्हें तुरंत भगाने के कुछ घरेलू उपाय-

नमक-मिर्च-हल्दी
चींटियों को भगाने का सबसे बेसिक उपाय है मसालों का इस्तेमाल. मसाले चींटियों को बिलकुल नहीं भाते. आप नमक छिड़कें, हल्दी डालें या मिर्च चींटियां तुरंत तितर-बितर हो जाती हैं. इनका आसानी से इस्तेमाल करने के लिए नमक या हल्दी को पानी में मिलाकर स्प्रे भी बना सकते हैं. 

Winter care Tips: नहाने के पानी में हर रोज मिलाएं ये दो बूंद, खिल उठेगी Skin

खट्टे फल
चींटियों को खट्टे फल या खट्टे फलों की खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं होती तो उन्हें भगाने के लिए संतरे या नींबू के छिलके भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जहां भी चींटियां दिखें वहां नींबू के छिलके डाल दें. या फिर नींबू और पानी मिलाकर स्प्रे बनाएं और ये डाल दें. इस मामले में पुदीने जैसी महक वाली चीजें या इसका स्प्रे भी काफी मददगार है. 

बर्तन धोने के साबुन का पानी
बर्तन धोने के लिए आप जो साबुन इस्तेमाल करती हैं वो अक्सर घुलने लगता है. इसका इस्तेमाल आप चींटियां भगाने में कर सकते हैं. इसे पानी में घोलकर एक स्प्रे बना लें और इसे छिड़क दें. चींटियां तुरंत ही भाग जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- Bathroom Cleaning: चुटकी में चकाचक हो जाएगा बाथरूम, ये 5 टिप्स कर देंगे ऐसा कमाल

सिरका और पानी का स्प्रे
पानी के साथ सिरके का घोल बनाकर भी चींटियों को भगाया जा सकता है. एक स्‍प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सफेद विनेगर डालें. इसे चींटियों पर स्प्रे कर दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ants home remedies Gharelu Nuskhe home cleaning tips