सिर घुमाने पर होने लगता है दर्द? तो हो सकती हैं ये 5 वजहें, हल्के में लेना हो सकता है जानलेवा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2023, 01:46 PM IST

सिर को घुमाने या झुकाने पर लगातार दर्द होना कई गंभीर बीमारियों का संकेत होता है. ऐसा होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 

डीएनए हिंदी: सिर में दर्द की समस्या आम है. हर किसी के सिर में कभी न कभी दर्द (Headache) होता है, लेकिन लगातार सिर घुमाने से लेकर झुकने पर इस तरह की समस्या होना जानलेवा साबित हो सकता है. यह शरीर में कई विटामिन की कमी से लेकर किसी भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में लगातार इस तरह के दर्द से जुझने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं. आइए जानते हैं कि आमतौर पर सिर घुमाने पर ही क्यों होता है दर्द. इन बीमारियों का देता है संकेत. 

पानी की कमी होने पर 

शरीर में बहुत ज्यादा पानी की कमी होने पर आपके सिर घुमाते ही सिर दर्द होना शुरू हो जाता है. यह समस्या लगातार जारी रहने पर जानलेवा साबित हो सकती है. शरीर में पानी की कमी होने पर आपको सिर घुमाने में दर्द, चक्कर और कमजोरी के साइन दिखाएं देते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. 

माइग्रेन भी बड़ी वजह

आम सिर दर्द और माइग्रेन के दर्द में बहुत फर्क होता है. सिर को झुकाने से लेकर घुमाने के दौरान  बहुत ज्यादा दर्द होता है. हालांकि यह और कई वजहों से भी ट्रिगर होता है, लेकिन झुकाने और घुमाने पर भी इसके ट्रिगर होने पर तुरंत सावधान हो जाए. इससे ज्यादा दिन सहन करने की इलाज कराएं. 

नींद पूरी नहीं होने पर

कई नींद के सही से न आने या फिर पूरी न होने की वजह सिर के घुमाते समय दर्द होना शुरू हो जाता है. यह समस्या काफी समय से सही नींद न लेने और तनाव की वजह से होता है. 

साइनस की कराएं जांच

साइनस या साइनसाइटिस की वजह से सिर को घुमाने या झुकाते समय दर्द होने लगाता है. यह लंबे समय तक होने पर इसे हल्के में न लें. इसकी वजह इसका नसों को जकड़ लेना है. ऐसी बीमारी के ज्यादा दिन तक झेलने की जगह जल्द से जल्द डॉक्टर का परामर्श लें. 

कफ जमने पर होती है दिक्कत

अक्सर सर्दी और कफ जमने की वजह से भी आपको सिर दर्द का सामना करना पड़ता है. सिर झुकाने पर दर्द के साथ ही भारी पन लगता है. हालांकि यह कुछ समय बाद ठीक हो जाता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

migraine headache heavy headache cause of headache health tips